Tata Steel Merger: देश की प्रमुख स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) को लेकर बड़ी खबर आई है. खबर ये है कि टाटा ग्रुप की मेटल से जुड़ी सभी कंपनियों का मर्जर टाटा स्टील में किया जाएगा. इसके मुताबिक टाटा समूह की मेटल्स से जुड़ी कंपनियां अब एक होकर टाटा स्टील के अंतर्गत आ जाएंगी. इसके बाद आज शेयर बाजार में टाटा स्टील के स्टॉक में जोरदार तेजी देखी गई है. हालांकि सुबह टाटा स्टील के शेयर में जो जोरदार तेजी थी वो इस समय कम हो गई है पर अभी भी शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


टाटा स्टील ने सेबी को दी जानकारी
टाटा स्टील की ओर से सेबी को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि छह सहायक कंपनियों का उसके साथ मर्जर करने की योजना को मंजूरी दे दी गई है. एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई कि इस बारे में एक प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने कल मंजूरी दे दी थी. टाटा स्टील द्वारा जारी बयान में कहा गया, "टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने छह सहायक कंपनियों के टाटा स्टील में प्रस्तावित विलय की योजनाओं पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दे दी." बोर्ड ने टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टीआरएफ लिमिटेड (34.11 फीसदी हिस्सेदारी) की भी टाटा स्टील लिमिटेड में विलय को मंजूरी दे दी है.


कौन-कौन सी कंपनियां के नाम हैं मर्जर होने वालों में
ये सहायक कंपनियां हैं-टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड.


जानिए टाटा स्टील की इन कंपनियों में कितनी है हिस्सेदारी
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड में टाटा स्टील की 74.91 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा उसकी द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 74.96 फीसदी, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड में 60.03 फीसदी और द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 95.01 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड दोनों उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price Today: निकल चुका सस्ता सोना खरीदने का मौका! आज सोने के दाम में जोरदार उछाल-जानें रेट


Rupee Fall Impact: रुपये की गिरावट का आम आदमी पर होगा बड़ा असर, जानें क्या महंगा होने के हैं आसार