Tata Steel Q4 Reults: टाटा स्टील का मुनाफा 37% बढ़कर 9835 करोड़ रुपये, 51 रुपये डिविडेंड देने का फैसला
Tata Steel: टाटा स्टील ने साल 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए है.
Tata Steel Q4 Reults: टाटा स्टील ( Tata Steel) ने साल 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए है. कंपनी का मुनाफा इस दौरान 37.2 फीसदी बढ़कर 9835.12 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 7,162 करोड़ रुपये रहा था. टाटा स्टील का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 39 फीसदी बढ़कर 69,323.50 करोड़ रुपये रहा है. जो कि बीते साल 2020-21 की चौथी तिमाही में 50,028.37 करोड़ रुपये रहा था.
टाटा स्टील का शेयर 10 भाग में बांटने का फैसला
टाटा स्टील के शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी है. टाटा स्टील के बोर्ड ( Tata Steel Board) ने 10 रुपये के फेस वैल्यू ( Face Value) वाले एक शेयर को 10 पार्ट्स में बांटने को मंजूरी दे दी है. टाटा स्टील के शेयर स्पिल्ट ( Stock Split) के बाद 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला शेयर एक रुपये के फेस वैल्यू का हो जाएगा.
51 रुपये डिविडेंड देने का फैसला
पूरे 2021-22 वित्त वर्ष के लिए टाटा स्टील के नतीजों को देखें तो कंपनी का रेवेन्यू 2,43,959.17 करोड़ रुपये रहा है जबकि इस दौरान 40,153 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा हुआ है. टाटा स्टील के बोर्ड ने शेयरधारकों को 51 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है. टाटा स्टील के नतीजों पर सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील ने एक बार फिर कोरोना महामारी और वैश्विक तनाव के बावजूद शानदार नतीजे पेश किए हैं.
यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?