Multibagger Stock Tips: वैसे तो टाटा स्टील के शेयर में पिछले एक साल में शानदार तेजी देखी गई है. निवेशकों को इसने निचले स्तरों से शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन अभी भी कई ब्रोकरेज हाउस टाटा स्टील के शेयर को लेकर बेहद Bullish हैं और उन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में ये और रिटर्न दे सकता है.
टाटा स्टील के शेयर खरीदने की सलाह
ICICI Direct's ने निवेशकों को टाटा स्टील के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. ICICI Direct's ने टाटा स्टील को लेकर रिसर्च पेपर जारी किया है. जिसमें टाटा स्टील के शेयर को 1400 रुपये के लक्ष्य साथ निवेशकों को खरीदने को कहा है. टाटा स्टील का शेयर अभी 1167 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मतलब मौजूदा स्तर से टाटा स्टील के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2022-23: 15 दिसंबर से शुरू हो रहा बजट पर मंथन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बजट पूर्व बैठक
दुनिया की दिग्गज स्टील कंपनियों में एक
ICICI Direct के रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील दुनिया की स्टील कंपनियों में से एक है. जिसका सलाना उत्पादन की क्षमता 34 मिलियन टन प्रति वर्ष है. टाटा स्टील ऐसा उत्पादक जिसकी मौजूदगी दुनिया के सभी क्षेत्रों में है. 2016 से टाटा स्टील की गिनती दुनिया के टॉप 5 स्टील उत्पादकों में होती है.
टाटा स्टील के शेयर की चाल को देखें तो एक साल पहले ये 585 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. वहां से इसने 1534 रुपये के स्तर को छूआ था लेकिन बाजार में गिरावट के साथ शेयर में कमजोरी आ गई. फिलहाल टाटा स्टील 1167 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)