Tata Steel Update: टाटा स्टील ने एलान किया है कि यूनाइटेड किंग्डम के वेल्स के पोर्ट टालबोट में 1.25 बिलियन पाउंड की लागत से बनने वाले ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट के लिए ब्रिटेन की सरकार के साथ 500 मिलियन पाउंड की ग्रांट फंडिंग के लिए उसने करार कर लिया है. टाटा स्टील ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस डील की जानकारी दी है. 


स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया, पिछले कुछ दशकों में यूनाइटेड किंग्डम स्टील इंडस्ट्री में किया जाने वाला ये सबसे बड़ा निवेश है. कंपनी के मुताबिक 1.25 बिलियन डॉलर की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट से ब्रिटेन की स्टील के मामले में संप्रभुता की रक्षा हो सकेगी साथ पोर्ट टालबोट में स्टील बनाने के कार्य को सुरक्षित किया जा सकेगा औक इसके चलते 5009 के करीब रोजगार भी बचाया जा सकेगा. टाटा स्टील ने कहा कि साझेदारी के तहत पोर्ट टालबोट साइट पर स्टेट ऑफ आर्ट इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील प्लांट 1.25 बिलियन पाउंड की लागत से बनाई जाएगी जिसमें ब्रिटेन की सरकार 500 मिलियन पाउंड की सहायता प्रदान करेगी. 


टाटा स्टील के मुताबिक इस नए एसेट के जरिए यूके के पूरे इंडस्ट्रियल कार्बन एमीशन में 8 फीसदी की कमी की जा सकेगी और पोर्ट टालबोट में 90 फीसदी तक कमी करने में मदद मिलेगी. टाटा स्टील के मुताबिक उसके 750 मिलियन पाउंड के निवेश के अलावा कंपनी ने प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट कैपेबिलिटीज लगाया है और ब्रिटेन की सरकार से 500 मिलियन पाउंड के ग्रांट मिलने से और भी फायदा होगा.  


कंपनी के मुताबिक, उसने पब्लिक कंसलटेशन की शुरुआत कर दी है और  वलंबर 2024 तक सभी अप्रूवल हासिल करने के लिए अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रही है और जुलाई 2025 तक बड़े पैमाने पर साइट वर्क शुरू हो जाएगी. कंपनी ने बताया कि अगले तीन सालों में स्टील प्लांट ऑपरेशनल हो जाएगा. इस साझेदारी पर टाटा स्टील के एमडी और सीईओ टी वी नरेंद्रन ने कहा, यूके सरकार के सपोर्ट के साथ पोर्ट टालबोट के इस बेहद जटिल और महत्वाकांक्षी प्लांट को स्टील मैन्युफैक्चरिंग के मामले में यूरोप के सबसे प्रमुख सेंटर्स के तौर पर तैयार करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा,  ये प्रोजेक्ट साउत वेल्स के लिए इकोनॉमिक रीजेनरेशन और जॉब क्रिएशन के लिए गति देने का काम करेगा.


टाटा स्टील को यूके की सरकार के साथ लंबे समय से इस समझौते का इंतजार था. ब्रिटेन की सरकार से मदद नहीं मिलने पर टाटा स्टील यूके के स्टील कारोबार से एग्जिट कर सकती थी. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में एसआईपी की क्यों राधिका गुप्ता ने की मर्सिडीज से तुलना!