Tata Steel Update: टाटा स्टील को ब्रिटेन की सरकार देगी 500 मिलियन पाउंड की मदद, पोर्ट टालबोट प्रोजेक्ट को किया जाएगा कार्बन मुक्त
Tata Steel News: टाटा स्टील को यूके के स्टील बिजनेस में बने रहने के लिए लंबे समय से यूके सरकार के इस मदद का इंतजार था.
![Tata Steel Update: टाटा स्टील को ब्रिटेन की सरकार देगी 500 मिलियन पाउंड की मदद, पोर्ट टालबोट प्रोजेक्ट को किया जाएगा कार्बन मुक्त Tata Steel to Get 500 million pounds from UK govt to decarbonise Port Talbot Steel Project Tata Steel Update: टाटा स्टील को ब्रिटेन की सरकार देगी 500 मिलियन पाउंड की मदद, पोर्ट टालबोट प्रोजेक्ट को किया जाएगा कार्बन मुक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/145cfe1736c311d5efc8b407db6877a11694782653803267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Steel Update: टाटा स्टील के लिए राहत की खबर आई है. ब्रिटेन की सरकार ने वेल्स में पोर्ट टालबोट प्रोजेक्ट को कार्बन मुक्त करने के लिए टाटा स्टील को 500 मिलियन पाउंड की मदद देने की घोषणा की है जिससे प्रोजेक्ट को बचाया जा सके. लंबे समय से टाटा स्टील की ब्रिटेन की सरकार के साथ इसे लेकर बातचीत चल रही थी जिसके बाद टाटा स्टील और यूके की सरकार के बीच पोर्ट टालबोट प्रोजेक्ट में 1.25 अरब पाउंड के साझा निवेश की योजना पर सहमति बन गई है.
टाटा स्टील ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि कंपनी यूके सरकार के साथ मिलकर वहां के स्टील सेक्टर में दशकों में सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है. टाटा स्टील ने कहा कि साझेदारी के तहत पोर्ट टालबोट साइट पर स्टेट ऑफ आर्ट इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील प्लांट 1.25 बिलियन पाउंड की लागत से लगाया जाएगा जिसमें ब्रिटेन की सरकार 500 पाउंड का ग्रांट देगी.
इस प्रोजेक्ट के जरिए ब्रिटेन के स्टील सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय स्टील इंडस्ट्री को कार्बन मुक्त करने में मदद मिलेगी जिससे एक दशक में 50 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी. इस साझेदारी पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यूके सरकार के साथ ये समझौता स्टील इंडस्ट्री और यूके के इंडस्ट्रियल वैल्यू चेन में निर्णायक क्षण है. उन्होंने कहा कि महामहिम सरकार और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ यूके में स्टील मैन्युफैक्चरिंग के भविष्य के लिए काम करना अत्यंत सुखद अनुभव रहा है. इस प्रस्तावित निवेश से रोजगार बचाने के साथ ही साउत वेल्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी बेस्ड इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी.
टाटा स्टील को लंबे समय से ब्रिटेन की सरकार के साथ लंबे समय से इस समझौते का इंतजार था. पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा गया कि ब्रिटेन की सरकार से मदद के अभाव में टाटा स्टील यूके के ब्रिटेन स्थिन स्टील कारोबार से एग्जिट कर सकती है.
बहरहाल लंबे इंतजार के बाद टाटा स्टील के यूके सरकार के साथ इस समझौते के ऐलान के बाद टाटा स्टील के स्टॉक में बड़ी हरकत देखने को मिल सकती है. शुक्रवार के ट्रेड में टाटा स्टील का स्टॉक 0.19 फीसदी के उछाल के साथ 131.95 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)