Tata Steel Stopping Business With Russia: रूस यूक्रेन युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच भारत की प्रमुख स्टील कंपनी टाटा स्टील ने बड़ा फैसला लिया है. टाटा स्टील ने बताया है कि वह रूस के साथ व्यापार करना बंद कर देगी. भारतीय इस्पात प्रमुख ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है.


युद्ध की वजह से लिया ये फैसला
भारतीय इस्पात कंपनी टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई ने बुधवार को कहा कि वह रूस के साथ कारोबार करना बंद कर देगी.  बता दें यूक्रेन पर हमला करने के लिए देश के साथ संबंधों में कटौती करने वाली नई ग्लोबल कंपनी है.


कारोबार बंद करने का लिया फैसला
टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, "टाटा स्टील का रूस में कोई परिचालन या कर्मचारी नहीं है. हमने रूस के साथ कारोबार बंद करने का सोच-समझकर फैसला किया है."


कच्चे माल की आपूर्ति 
टाटा स्टील ने कहा कि भारत, ब्रिटेन और नीदरलैंड में कंपनी के सभी इस्पात निर्माण स्थलों ने रूस पर अपनी निर्भरता को समाप्त करने के लिए कच्चे माल की वैकल्पिक आपूर्ति की है.


कंपनी शेयरों को बांटने पर कर रहा विचार
आपको बता दें टाटा स्टील का निदेशक मंडल तीन मई को कंपनी के शेयरों को बांटने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल की तीन मई को होने वाली बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर को निदेशक मंडल द्वारा तय तरीके से विभाजित करने पर विचार किया जाएगा. इसके लिए नियामकीय मंजूरियों के अलावा शेयरधारकों की मंजूरी भी ली जाएगी. बैठक में निदेशक मंडल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लाभांश की भी सिफारिश कर सकता है.


यह भी पढ़ें:
Vistara Offer: सस्ते में मिलेगा दुबई, सिंगापुर समेत कई देशों का टिकट, सिर्फ 2500 रुपये से होगी शुरुआत!


HDFC Bank ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, आज से मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें रेट्स