टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को शेयर बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह बहुप्रतीक्षित आईपीओ लंबे इंतजार के बाद आज बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ. आईपीओ के खुलते ही बाजार के इन्वेस्टर्स इस पर टूट पड़े और देखते-देखते यह पूरा भर गया. हाल ऐसा हुआ कि बोली की शुरुआत के एक घंटे से भी कम समय में आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया.


रिटेल कैटेगरी का सब्सक्रिप्शन


महज एक घंटे के बाद की स्थिति ऐसी थी कि सभी कैटेगरी को कम से कम 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका था. शुरुआती एक घंटे में सबसे ज्यादा 2.13 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में आया. वहीं क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को पहले एक घंटे में 198 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ के पीछे रिटेल इन्वेस्टर्स की कम भीड़ नहीं रही और एक घंटे में इस पोर्शन को 135 फीसदी सब्सक्राइब किया गया.


एक घंटे में आईं इतनी बोलियां


इस तरह बोली की शुरुआत के 1 घंटे के बाद ओवरऑल आईपीओ को 1.60 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. टाटा टेक के आईपीओ को इन्वेस्टर्स से जो शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो अनायास नहीं है. इस बात का अंदाजा बाजार और बाजार के विश्लेषकों को पहले ही लग चुका था. ग्रे मार्केट में इसी कारण टाटा टेक का प्रीमियम 70 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा हुआ था.


इन्वेस्टर्स कर रहे थे इंतजार


दरअसल टाटा समूह दो दशक के बाद पहली बार कोई आईपीओ लेकर आया है. इससे पहले आखिरी बार टाटा समूह ने 2002 में टीसीएस का आईपीओ पेश किया था, जो अभी घरेलू शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. टाटा समूह के कई शेयरों ने बाजार में शानदार परफॉर्म किया है. स्वाभाविक है कि टाटा समूह के इस आईपीओ पर इन्वेस्टर्स की निगाहें टिकी हुई थीं.


टाटा टेक आईपीओ के डिटेल


आज से खुला यह आईपीओ बोली लगाने के लिए 24 नवंबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के लिए 475 से 500 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में टाटा टेक के 30 शेयर हैं. यानी एक खुदरा निवेशक को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 15 हजार रुपये की जरूरत पड़ने वाली है. टाटा टेक के शेयर 30 नवंबर को अलॉट किए जाएंगे. बाजार में शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: टाटा के इस मल्टीबैगर शेयर का नया कीर्तिमान, 3 लाख करोड़ के पार निकला एमकैप