आईपीओ बाजार (IPO Market) के लिए यह साल अब तक ठीक नहीं रहा है. अब तक गुजरे 5 महीनों के दौरान बमुश्किल 5 आईपीओ लॉन्च हुए हैं. हालांकि आने वाले दिनों में ट्रेंड में बदलाव आ सकता है, क्योंकि साल के बचे महीनों के दौरान टाटा (Tata), रिलायंस (Reliance) और टीवीएस (TVS) जैसे बड़े नाम आईपीओ लाने की कतार में खड़े हैं. टाटा समूह से दो-दो आईपीओ आने वाले हैं.


20 साल पहले आया था आईपीओ


इस साल की बात करें तो अभी तक सिर्फ 6 कंपनियां ही आईपीओ लेकर बाजार में आई हैं. इनमें से एक नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट रीट इश्यू था. इस तरह हर महीने सिर्फ एक आईपीओ का औसत निकलता है. आने वाले दिनों में देखें तो स्थिति बदलने की उम्मीद दिख रही है. देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक टाटा समूह लंबे समय बाद आईपीओ लेकर आ रहा है. टाटा समूह का आखिरी आईपीओ साल 2004 में आया था, जब टीसीएस को बाजार में लिस्ट कराया गया था. उसके बाद अब टाटा प्ले का आईपीओ (Tata Play IPO) आने वाला है, जिसका साइज 3000 करोड़ रुपये हो सकता है.


सेबी के पास जमा हुआ ड्राफ्ट


इसके अलावा टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Technologies IPO) भी कतार में है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस सहयोगी कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करा दिए हैं. हालांकि अभी उसे मंजूरी नहीं मिली है. टाटा टेक्नोलॉजीज के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स यानी डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फोर सेल होने वाला है. इस आईपीओ में टाटा मोटर्स (Tata Motors), अल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (Alpha TC Holdings Pte) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 (Tata Capital Growth Fund-I) जैसे मौजूदा शेयरधारक अपनी-अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.


इनके पास टाटा टेक की हिस्सेदारी


अभी इस कंपनी में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास 7.26 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 के पास 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है. डीआरएचपी के अनुसार, इस आईपीओ में जेएम फाइनेंशियल (JM Financial), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया (Citigroup Global Markets India) और बोफा सिक्योरिटीज इंडिया (Bofa Securities India) लीड मैनेजर्स होंगे. वहीं आईपीओ रजिस्ट्रार (IPO registrar) का काम लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) के पास होगा.


ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स


ग्रे मार्केट में अभी से इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का जीएमपी (Tata Technologies IPO GMP) करीब 80-82 रुपये है. यह शानदार प्रीमियम है और इससे पता चलता है कि टाटा टेक आईपीओ को लेकर इन्वेस्टर्स के बीच अच्छा-खासा उत्साह है.


ये भी पढ़ें: क्या है इंडिया विक्स और इसे क्यों कहते हैं भारतीय शेयर बाजार का बैरोमीटर?