शेयर बाजार में इन दिनों निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी हुई है. इसका पता बाजार में लॉन्च हो रहे आईपीओ को मिलने वाले रिस्पॉन्स से चल रहा है. एक के बाद एक आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और निवेशक उन्हें हाथों-हाथ ले रहे हैं. इस बीच टाटा समूह के एक आईपीओ के पीछे तो बाजार पागल हो गया है. सब्सक्रिप्शन और रिस्पॉन्स के मामले में यह आईपीओ कई नए रिकॉर्ड बनाने वाला साबित हुआ है.


इतने शेयरों के लिए आईं बोलियां


टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक का यह आईपीओ 22 नवंबर को ओपन हुआ. आईपीओ के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख आज 24 नवंबर तक थी. इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. बोली लगाने का समय समाप्त होने के बाद इस आईपीओ को करीब 70 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. आईपीओ में 4,50,29,207 शेयर ऑफर किए गए हैं, जबकि 3,12,63,97,350 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं, जो 69.43 गुना ज्यादा हैं.


कैटेगरी के हिसाब से बोलियां


इसे सबसे ज्यादा 203.41 गुना सब्सक्रिप्शन क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में मिला. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 62.11 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ के पीछे रिटेल इन्वेस्टर्स भी हाथ धोकर पीछे पड़े रहे और उन्होंने 16.50 गुना सब्सक्राइब किया. कर्मचारियों के लिए आरक्षित कैटेगरी को 3.70 गुना और अन्य श्रेणियों को 29.19 गुना सब्सक्राइब किया गया.


अभी इतना हो गया जीएमपी


टाटा टेक के आईपीओ ने लॉन्च होते ही रिकॉर्ड बना दिया था, जब बोलियां शुरू होने के बाद एक घंटे से भी कम समय में उसे पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था. अब शेयर बाजार में रिस्पॉन्स का नया रिकॉर्ड बना है. दूसरी ओर ग्रे मार्केट में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं. आईपीओ ओपन होने से पहले अनलिस्टेड मार्केट में टाटा टेक का शेयर 70 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. अभी टाटा टेक का जीएमपी 80 फीसदी के पार निकला हुआ है.


शानदार जीएमपी से ये उम्मीद


ग्रे मार्केट के प्रीमियम से इस बात का मोटा-मोटी अंदाजा लगता है कि शेयर बाजार में संबंधित शेयर की कैसी लिस्टिंग होने वाली है. टाटा टेक के ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो यह शेयर लिस्ट होते ही अपने आईपीओ के निवेशकों को 80 फीसदी का मुनाफा दिला सकता है.


30 नवंबर को अलॉट होंगे शेयर


टाटा समूह के इस आईपीओ का इन्वेस्टर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. करीब दो दशक तक टाटा की किसी कंपनी का आईपीओ नहीं आया था. यह 2002 में आए टीसीएस आईपीओ के बाद टाटा समय का पहला इश्यू है. अब बोलियां समाप्त होने के बाद शेयरों के अलॉटमेंट की बारी है. टाटा टेक के शेयर 30 नवंबर को अलॉट किए जाएंगे. लकी इन्वेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में टाटा टेक के शेयर 4 दिसंबर को क्रेडिट हो जाएंगे. उसके बाद बाजार में शेयरों की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी.


हर लॉट पर इतने मुनाफे की उम्मीद


टाटा टेक आईपीओ के एक लॉट में टाटा टेक के 30 शेयर हैं. यानी एक आम खुदरा निवेशक को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 15 हजार रुपये की जरूरत पड़ी है. अगर 80 फीसदी प्रीमियम के हिसाब से देखें तो इस आईपीओ के आम निवेशकों को 15 हजार रुपये के हर निवेश पर 12 हजार रुपये का जबरदस्त मुनाफा मिल सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें: बिखर गए आईटी स्टॉक, दूसरे दिन भी रहा बाजार पर प्रेशर, गिरकर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी