Tata Technologies IPO: 20 साल के अंतराल के बाद आए टाटा ग्रुप के इश्यू यानी टाटा टेक आईपीओ को निवेशकों द्वारा तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. जिन लोगों ने इसमें निवेश किया है उन्हें शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है. टाटा टेक का आईपीओ 30 नवंबर, 2023 को शेयर बाजार में एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा. यह इश्यू निवेशकों के लिए 22 नवंबर से 24 नवंबर, 2023 के बीच खुला था.
मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था और आखिरी दिन तक यह कुल 64.43 गुना तक भरकर बंद हुआ था. रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे को 16.50 गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इस आईपीओ को 203,41 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कोटे को 62.11 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया गया है. वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने अपने कोटे को 3.70 गुना और शेयरहोल्डर्स ने अपने हिस्से को 29.19 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया है. इस आईपीओ में टाटा को 4,50,29,207 शेयरों के बदले 3,12,63,97,350 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. ऐसे में यह ऑफर किए गए बोली से 69.43 गुना है.
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के GMP के बारे में जानें
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के ताजा जीएमपी को देखें तो ये आज सुबह 375 रुपये प्रति शेयर के आसपास बना हुआ है. ऐसे में आईपीओ के हाई प्राइस बैंड की सामने जीएमपी इसी लेवल पर रहता है तो शेयरों की लिस्टिंग 875 रुपये प्रति शेयर के आसपास होगी. ऐसे में शेयरों की लिस्टिंग 75 फीसदी प्रीमियम पर होगी. ग्रे मार्केट के मुताबिक टाटा टेक के आईपीओ का सबसे कम जीएमपी 240 रुपये और अधिकतम 414 रुपये प्रति शेयर रहा है. ये कुल 43 सेशन में देखे गए ग्रे मार्केट प्रीमियम का आंकड़ा है.
क्या करती है कंपनी?
टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की ही सब्सिडियरी कंपनी है जो इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी मशीनरी, एयरोस्पेस और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में अपनी सर्विस देती है. कंपनी के वित्तीय स्थिति देखें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के मुनाफे में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 708 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: ऐसे होता है साइबर फ्रॉड, जानकारी होगी तो नहीं फंसेंगे आप