Tata Technologies IPO: शेयर बाजार में लिस्टिंग के बगैर ही टाटा टेक्नोलॉजीज ( Tata Technologies) की शेयर में जबरदस्त तेजी जा रही है. अनलिस्टेड मार्केट में  टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में बीते 3 हफ्ते में 30 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबसे टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ लाने को मंजूरी दी है तबसे अनलिस्टेड मार्केट में शेयर में तेजी जारी है. 


टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 7300 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है जो पहले 5500 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. हाल ही में कंपनी हर एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर भी देने की घोषणा की है जिसके लिए 16 जनवरी 2023 रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. कंपनी ने एक शेयर को 5 शेयरों में बांटने का भी एलान किया है. 


टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज में विनिवेश करने पर विचार कर रही है. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है.  प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज से जुड़ी टाटा टेक्नोलॉजी ने आईपीओ लाने के लिए जरुरी प्रारम्भिक कदम उठाना शुरू कर दिया है. अगर टाटा मोटर्स की योजना सफल रही तो 2004 में टीसीएस के आईपीओ ( TCS IPO) के बाद टाटा समूह की ओर से लाया गया ये पहला आईपीओ होगा. 


आपको बता दें करीब 18 साल पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था. तब रतन टाटा ( Ratan Tata)  समूह के चेयरमैन हुआ करते थे. लेकिन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के 2017 में टाटा संस के चेयरमैन बनने के बाद किसी भी टाटा समूह की कंपनी का ये पहला आईपीओ होगा. 


टाटा मोटर्स ( Tata Motors) के 2022 के सलाना रिपोर्ट के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74 फीसदी हिस्सेदारी है.  2018 में टाटा मोटर्स  टाटा टेक्नोलॉजीज की 43 फीसदी हिस्सेदारी 360 मिलियन डॉलर में वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus)को बेचने की तैयारी में थी पर बाद में फैसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.  टाटा टेक्नोलॉजीज के वित्तीय नतीजों को देखें तो कंपनी का रेवेन्यू 2021-22 में 3529.6 करोड़ रुपये रहा था. जिसपर 645.6 करोड़ रुपये का ऑपरेटिव प्रॉफिट और 437 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  टाटा टेक्नोलॉजीज का फोकस 4 वर्टिकल में है जिसमें ऑटोमोटिव, एरोस्पेस, इंडस्ट्रियल मशीनरी और इंडस्ट्रियल शामिल है. 


ये भी पढ़ें 


Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए कहां करें निवेश! ELSS या फिर टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में, जानें डिटेल्स