Tata Technologies IPO: देश के सबसे सम्मानित कारोबारी समूह में से एक टाटा ग्रुप की किसी कंपनी की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई. लगभग दो दशक यानी 20 सालों के बाद टाटा ग्रुप अपनी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लाया. आज शेयर बाजार में इसकी धमाकेदार एंट्री हुई है और टाटा टेक के शेयर एनएसई के साथ बीएसई पर बंपर लिस्टिंग के साथ कारोबार शुरू कर चुके हैं. निवेशकों को जितना अंदाजा था उससे ज्यादा भाव पर ये लिस्टिंग हुई है और टाटा की इस कंपनी को शेयर बाजार में शानदार आगाज मिला. 


किस भाव पर हुई टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग


टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 1200 रुपये पर लिस्ट हो गए हैं. सीधा तौर पर टाटा टेक के शेयर 140 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. टाटा टेक के इश्यू प्राइस 500 रुपये के सामने ये लिस्टिंग शानदार है. सीधा-सीधा हर शेयर पर 700 रुपये प्रति शेयर का फायदा इंवेस्टर्स को मिला है.


GMP से पहले ही थे बंपर लिस्टिंग के संकेत


आज सुबह टाटा टेक के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 85 फीसदी था यानी 475 रुपये का मुनाफा दिखा रहा था. हालांकि असल लिस्टिंग ने इन अनुमानों को भी ध्वस्त कर दिया. पूरे 140 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई और 500 रुपये के हर एक शेयर पर निवेशकों को 700 रुपये का मुनाफा मिला. बीएसई पर टाटा टेक के शेयरों की 1200 रुपये पर लिस्टिंग से इंवेस्टर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


आईपीओ की डिटेल्स


टाटा टेक का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 से 24 नवंबर के बीच खुला था और कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था. टाटा टेक के आईपीओ को शानदार 69.43 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला था और रिटेल से लेकर क्यूआईबी और कंपनी के एंप्लाइज ने इसे सिर-आंखों पर बिठाया. QIB का कोटा कुल 203.41 गुणा सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के आईपीओ को सभी कैटेगरी से कुल 73.38 लाख एप्लीकेशन मिली थी.


ये भी पढ़ें


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 66950 के पार तो निफ्टी 20,100 के ऊपर ओपन