Big Deal: एयर एशिया इंडिया में Tata Sons खरीदेगा 83.67% हिस्सेदारी
टाटा संस के पास वर्तमान में एयर एशिया में 51 पर्सेंट हिस्सेदारी है. जबकि बाकी की हिस्सेदारी एयर एशिया बरहाद के पास है.
नई दिल्ली: टाटा संस, एयर एशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहा है. वह जल्द ही एयर एशिया की 83.67 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीद लेगा. टाटा संस के पास वर्तमान में एयर एशिया में 51 पर्सेंट हिस्सेदारी है. जबकि बाकी की हिस्सेदारी एयर एशिया बरहाद के पास है. एयर एशिया बरहाद मलेशिया की एयरलाइन है. एयर एशिया बरहाद ने मंगलवार को मलेशियन स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वह अपनी 32.67 फीसदी हिस्सेदारी टाटा को बेचने जा रही है.
बताया जा रहा है कि एयर एशिया बरहाद भारतीय कारोबार से बाहर निकलना चाहती है. यह भी कहा जा रहा है कि टाटा संस एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के लिए कंपनी तैयार रखना चाहती है.
बता दें हाल ही में खबर आई थी कि एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस मिल कर बोली लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, दोनों के बीच बातचीत चल रही है. दोनों मिलकर उस एन्टिटी को अंतिम रूप देंगे जिसके जरिये वह एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली लगाएंगी. टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन खुद इसे लेकर सिंगापुर एयरलाइंस के प्रबंधन से बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
देश में नए स्ट्रेन के बाद एक्शन में सरकार, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए बनाए 10 लैब