टाटा समूह (Tata Group) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश के दो दिग्गज कॉरपोरेट घराने हैं. टाटा जहां आजादी के पहले से विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार कर रही है, वहीं रिलायंस भी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रही है. कारोबार के विस्तार के इसी सिलसिले में कारोबार जगत इन दो दिग्गज कॉरपोरेट घरानों की एक और दिलचस्प टक्कर का गवाह बनने वाला है. मजेदार है कि टाटा और रिलायंस की इस टक्कर में कॉफी केंद्रीय भूमिका में है.
मुंबई में प्रेट ए मैंगर का पहला स्टोर
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ब्रिटेन के आयकॉनिक ऑर्गेनिक कॉफी चेन ब्रांड प्रेट ए मैंगर (Pret A Manger) को भारत लेकर आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने प्रेट ए मैंगर ने बताया है कि भारत में पहला स्टोर इसी साल शुरू हो जाएगा. यह स्टोर मुंबई में मेकर मैक्सिटी में स्थित होगा. प्रेट ए मैंगर के पहले भारतीय स्टोर को ठीक उसी तरह से बनाया गया है, जैसे प्रेट के लंदन के स्टोर हैं. इस स्टोर को 2,567 स्क्वेयर फीट में बनाया गया है, जिसमें डाइनिंग स्पेस भी है.
ऐसे हुई थी स्टारबक्स की एंट्री
भारत में स्टारबक्स की एंट्री टाटा के सहारे हुई थी. अमेरिकी कॉफी चेन का भारत में बिजनेस शुरू करने के लिए टाटा समूह और स्टारबक्स ने 50:50 हिस्सेदारी के साथ संयुक्त कंपनी बनाई थी.
टाटा स्टारबक्स के इतने आउटलेट
भारत में केफै स्पेस में स्टारबक्स अभी सबसे बड़ा नाम है. टाटा स्टारबक्स ने पिछले कुछ सालों के दौरान तेजी से भारत में कारोबार बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान तो टाटा स्टारबक्स ने 50 नए स्टोर शुरू किए थे, जो अभी तक किसी एक साल के दौरान किसी कंपनी के द्वारा खोले गए सबसे ज्यादा स्टोर हैं. अभी भारत के 30 शहरों में टाटा स्टारबक्स के 275 आउटलेट हैं.
इन देशों में कर रही कारोबार
प्रेट ए मैंगर की बात करें तो इसकी शुरुआत 1986 में लंदन में हुई थी. अभी यह कंपनी ब्रिटेन के अलावा अमेरिका, हांगकांग, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और जर्मनी जैसे देशों में स्टोर चला रही है. अब इस फेहरिस्त में भारत का नाम जुड़ने जा रहा है. अभी दुनिया भर में प्रेट ए मैंगर के करीब 550 आउटलेट हैं. साफ है कि प्रेट ए मैंगर से टाटा स्टारबक्स को कड़ी चुनौती मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: अडानी समूह के इस सौदे पर नहीं लगेगा जीएसटी, जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ा है मामला