AirAsia India Takeover: मलेशिया की एयरलाइन एयर एशिया ने एयर एशिया इंडिया में अपनी शेष हिस्सेदारी एयर इंडिया को बेचने के लिए करार कर लिया है. कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी. एयर एशिया एविएशन ग्रुप लिमिटेड ने बयान में कहा कि उसने एयर एशिया इंडिया में अपने बाकी बचे शेयरों को एयर इंडिया को बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता (शेयर पर्चेज एग्रीमेंट) साइन किया है. हालांकि इसने इस बारे में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की.


कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने जून में दी थी मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इस साल जून में एयर इंडिया द्वारा एयर एशिया इंडिया की संपूर्ण हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी जिसके बाद टाटा समूह के पास एयर एशिया इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी आने का रास्ता साफ हो गया था. CCI ने जून में एयर एशिया इंडिया की पूरी इक्विटी शेयर कैपिटल खरीदने के एयर इंडिया के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.


एयर एशिया इंडिया, टाटा संस और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम (जॉइंट वेंचर) था. इसमें टाटा संस की 83.67 फीसदी हिस्सेदारी और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट के पास 16.33 फीसदी हिस्सेदारी है. अब शेयर पर्चेज एग्रीमेंट साइन होने के बाद टाटा संस के पास इस एयरलाइन की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी आ जाएगी. 


टाटा के पास है एयर इंडिया का स्वामित्व
इसी साल यानी जनवरी 2022 में टाटा ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत सरकार से एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण कर लिया था. टाटा ग्रुप ने ये अधिग्रहण 18,000 करोड़ रुपये में किया था. इसके बाद टाटा संस के पास एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया और विस्तारा सहित चार एयरलाइंस हो गईं.


एयर एशिया एविएशन ग्रुप के सीईओ क्या बोले
एयर एशिया एविएशन ग्रुप के (समूह) मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बो लिंगम ने कहा कि जब हमने 2014 के बाद से पहली बार भारत में परिचालन शुरू किया तो एयर एशिया ने यहां एक विशाल कारोबार बनाया, जो दुनिया के सबसे बड़े नागर विमानन बाजारों में से एक है. टाटा समूह और मलेशियाई इकाई के स्वामित्व वाली एयर एशिया इंडिया ने जून, 2014 में परिचालन शुरू किया था. 


ये भी पढ़ें


Windfall Tax: घरेलू तेल कंपनियों को राहत, कच्‍चे तेल पर कम हुआ टैक्‍स, नई दरें आज रात से लागू