आपके पास भी तो नहीं आया 'बुजुर्गों को टैक्स से छूट' वाला मैसेज, सरकार ने दिया ये जवाब
60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के किसी सीनियर सिटीजन की सालाना इनकम अगर 3 लाख रुपये तक है, तो उसे कोई टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है.
बीते कुछ दिनों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत में अब बुजुर्गों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा. पोस्ट के जरिए, कहा गया है कि भारत सरकार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में बुजुर्गों को एक बड़ा तोहफा दे रही है. अब देश में 75 साल या उससे अधिक की उम्र के सीनियर सिटीजंस को किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. अगर आपके पास भी ये मैसेज या पोस्ट आया है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. चलिए, जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है.
सरकार ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर जब ये पोस्ट ज्यादा वायरल होने लगा तो पीआईबी को इस मामले में स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा. पीआईबी ने इस मामले में कहा कि सीनियर सिटीजंस को लेकर किया गया यह दावा पूरी तरह से फेक है. पीआईबी की तरफ से कहा गया है कि इस अफवाह पर भरोसा ना करें, क्योंकि सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, सरकार की ओर से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर कई प्लान बनाए गए हैं, लेकिन उनमें से किसी भी प्लान में ऐसी कोई बात नहीं है, जैसा की इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है.
मौजूदा टैक्स का नियम
भारत में सीनियर सिटीजंस के लिए टैक्स की दो कैटेगरी है. इसमें पहली कैटेगरी 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए है. अगर, 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के किसी बुजुर्ग की सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक है तो उसे कोई टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है. वहीं, अगर किसी बुजुर्ग की उम्र 80 साल या उससे ज्यादा की है तो उसे सालाना 5 लाख रुपये तक के इनकम पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें: ऑटो क्लेम सेटलमेंट की सुविधा अब 1 लाख रुपये तक लागू, EPFO ने कई और मामलों पर दी बड़ी जानकारी