Tax Saving FDs: महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए देश के केंद्रीय बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में छह बार इजाफा किया है, जिस कारण बैंक एफडी (Bank FD) की ब्याज दरों में कई बाद बढ़ोतरी हुई. तेजी से बढ़ी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) ब्याज दरों के कारण कुछ बैंक निवेशकों को अच्छा ब्याज दे रहे हैं. वहीं टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Tax Saving Fixed Deposit) पर भी निवेशकों को पहले से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. 


यहां SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और अन्य बैंक के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में जानकारी दी गई है. इन ब्याज की तुलना करके जान सकते हैं की कौन सा बैंक आपको टैक्स सेविंग के साथ ज्यादा मुनाफा कराएगा. हालांकि उससे पहले टैक्स सेविंग एफडी के बारे में जान लेते हैं. 


क्या होता है टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट 


टैक्स सेविंग एफडी के तहत एक निश्चित रिटर्न के साथ ही टैक्स छूट का भी लाभ दिया जाता है. इसके तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत छूट का दावा किया जा सकता है. 


टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट फीचर्स 



  • इस एफडी के तहत 100 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर अकाउंट खोला जा सकता है.

  • लॉक इन पीरियड पांच साल के लिए होता है.

  • ये एफडी मंथली या फिर तिमाही पर ब्याज देती है.

  • कमाया गए ब्याज पर टैक्स लागू होगा.

  • इसमें प्रीमैच्योरिटी विड्रॉल का नियम लागू नहीं है.

  • टैक्स सेविंग एफडी स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट का विकल्प होगा. 


कौन बैंक दे रहा टैक्स सेविंग एफडी पर ज्यादा ब्याज 


SBI बैंक टैक्स सेंविंग एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं HDFC बैंक 7 फीसदी, ICICI बैंक 7 फीसदी, एक्सिस बैंक 7 फीसदी, इंडसइंड बैंक 7.25 फीसदी और डीसीबी बैंक 7.60 फीसदी का ब्याज पांच साल की टैक्स सेविंग एफडी पर दे रहे हैं.  


ये भी पढ़ें


NPS Rule Change: 1 अप्रैल से ​बदल जाएगा NPS से पैसा निकालने का नियम, इन दस्तावेजों को देना होगा जरूरी