Tax Saving Tips: 31 मार्च से पहले कराएं 5 साल की एफडी, ब्याज के साथ मिलेगा टैक्स सेव करने का भी मौका
Tax Saver Fixed Deposit: बता दें कि सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश करने पर अतिरिक्त लाभ मिलता है. उन्हें ब्याज पर आम लोगों के मुकाबले ज्यादा ब्याजदर मिलता है.
Tax Saving FD: वित्त वर्ष 2021-2022 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ऐसे में आपको इस वित्त वर्ष का इनकम टैक्स दाखिल (Income Tax Return) करना होगा. ऐसे में अगर आप अपना टैक्स बचाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपने निवेश के काम को निपटा लें. सही समय पर सही निवेश करने से आपको ज्यादा से ज्यादा इनकम टैक्स (Income Tax) में बचत होगी. इसके साथ ही आप भविष्य के लिए भी सेविंग (Tax Saving Schemes) कर पाएंगे. तो इस साल आप भी कुछ ऐसे निवेश के ऑप्शन तलाश रहे हैं जिसमें आपको बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स छूट (Income Tax Rebate) का भी लाभ मिले तो टैक्स सेविंग FD (Tax Saving FD) में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे. इसके साथ ही आपको भविष्य में बेहतर रिटर्न मिलेगा.
क्या है टैक्स सेविंग FD जिसमें निवेश पर मिलेगा टैक्स छूट
टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Tax Saving Fixed Deposit) एक बेहतरीन टैक्स सेविंग स्कीम है जिसमें पांच साल के लिए पैसे निवेश किए जा सकते हैं. इसे एक लॉंग टर्म निवेश माना जाता है. इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिलता है.
सीनियर सिटीजन को निवेश पर मिलता है अतिरिक्त लाभ
आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश करने पर अतिरिक्त लाभ मिलता है. उन्हें ब्याज पर आम लोगों के मुकाबले ज्यादा ब्याजदर मिलता है. उन्हें 0.50 प्रतिशत तक का एक्ट्रा लाभ मिलता है. आपके घर में कोई बुजुर्ग है तो वह भी इस स्कीम का फायदा उठा सकता है.
टैक्स सेविंग FD पर मिलता अच्छा रिटर्न
टैक्स सेविंग FD में निवेश करने पर आप 5 साल के बाद बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है. आपको रिटर्न की राशि कितनी मिलेगी वह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने पैसे कितने ब्याजदर पर नुवेश किए हैं. आप चाहें तो आपातकालस की स्थिती में सारे पैसे निकाल भी सकते हैं. आपको 5 साल के अंत में कितने पैसे मिलेंगे यह आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Scheme) कराते समय ही बैंको द्वारा बता दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-