National Saving Certificate: भारत सरकार देश के हर वर्ग के तरह-तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) चलाती है. इसमें निवेश करके आम लोग तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. एक ऐसी ही स्कीम का नाम है राष्ट्रीय बचत पत्र (National Saving Certificate). अगर आप एनएससी (NSC) यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में निवेश करना चाहते हैं तो देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसे खरीद सकते हैं. हाल ही में सरकार ने इस स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. दिसंबर 2022 तक इस स्कीम के तहत 6.8 फीसदी की ब्याज दर निवेशकों को ऑफर किया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है. अच्छे रिटर्न के साथ ही इस योजना की खास बात ये है कि इसमें टैक्स सेविंग का भी लाभ मिल (Tax Saving Benefits) सकता है.
मिलता है टैक्स सेविंग का लाभ
मार्च का महीना शुरू हो चुका है. वित्त वर्ष 2022-23 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ऐसे में टैक्स छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपके लिए आखिरी मौका है. ऐसे में 31 मार्च से पहले टैक्स प्लानिंग करना बेहद जरूरी है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत निवेशकों को भी टैक्स सेविंग (NSC Tax Saving Benefits) का लाभ मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलती है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में कितना कर सकते हैं निवेश?
पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग स्कीम में आप केवल 1,000 रुपये की छोटी राशि से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. लोग इस स्कीम में एफडी से ज्यादा निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें कई बैंकों की एफडी से ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 वर्ष के बाद होती है. इस स्कीम में निवेश के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर 1,000 से ऊपर राशि का सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं.
तीन तरह के होते हैं NSC
इस स्कीम में आप सिंगल रूप से निवेश कर सकते हैं. इसमें नाबालिग भी निवेश कर सकता है.
वहीं दो निवेशक मिलकर ज्वाइंट तरीके से इस सर्टिफिकेट को खरीद सकते हैं.
वहीं तीसरा तरीके में दो लोग मिलकर निवेश करते हैं मगर पैसे केवल एक व्यक्ति को ही मिलता है.
ये भी पढ़ें-
Loan Against LIC Policy: एलआईसी की पॉलिसी पर भी मिल सकता है लोन, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस