E-Filing Portal: आपको भी ई-फाइलिंग पोर्टल में आ रही समस्या, तो जानिए क्या दिया Infosys ने सुझाव?
Income Tax: आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Income Tax Department: अगर आपको भी टैक्स भरने में परेशानी हो रही है तो कंपनी ने खास कदम उठाया है. आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस पोर्टल पर ''इररेगुरल मूवमेंट'' से निपटने के लिए ''सक्रिय रूप से कदम'' उठा रही है.
टैक्सपेयर्स को हो रही परेशानी
आयकर विभाग ने ट्वीट में लिखा है कि करदाताओं को आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसा कि इंफोसिस ने बताया है कि उन्होंने पोर्टल पर कुछ अनियमित आवाजाही देखी है, जिससे निपटने के सक्रिय रूप से कदम उठाए जा रहे हैं. विभाग ने कहा कि इन्फोसिस प्राथमिकता के आधार पर इसका समाधान कर रही है.
इन्फोसिस ने दिए निर्देश
आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि ई-फाइलिंग वेबसाइट की ‘सर्च’ से जुड़े विकल्प में समस्या हमारे संज्ञान में आई है. आयकर विभाग ने इन्फोसिस को इस मामले पर गौर करने का निर्देश दिया है. कंपनी ने कहा है कि वह प्राथमिकता के आधार पर मामले का समाधान कर रही है.
पोर्टल को हो गया एक साल
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पोर्टल के आंकड़ों में कोई सेंध नहीं लगी है. मंगलवार को नये आयकर पोर्टल की शुरुआत की पहली वर्षगांठ थी.
7 जून 2021 को हुई थी शुरुआत
नया ई-फाइलिंग पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन (www.incometax.gov.in) सात जून, 2021 को शुरू किया गया था. शुरू में कई बार पोर्टल पर करदाताओं और पेशेवरों को कर रिटर्न और अन्य फॉर्म जमा करने में समस्या उत्पन्न हुई थी. इसके कारण सरकार को करदाताओं के लिये कर रिटर्न और अन्य संबंधित फॉर्म भरने की समयसीमा बढ़ानी पड़ी थी. पोर्टल विकसित करने की जिम्मेदारी 2019 में इन्फोसिस को दी गयी थी.
यह भी पढ़ें:
World Bank: भारत के हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा दे रहा वर्ल्ड बैंक, दिया 1.75 अरब डॉलर का कर्ज
Currency News: आपके पास भी है 500 रुपये का नोट तो जानें जरूरी बात, कौन से नोट हैं फर्जी!