TBO Tek: टीबीओ टेक की धमाकेदार लिस्टिंग, 55 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री लेकर कराई शानदार कमाई
TBO Tek IPO Listing: टीबीओ टेक के आईपीओ के शेयरों ने आज शेयर बाजार में बंपर मुनाफा दिलाकर निवेशकों को खुश कर दिया है. हर एक शेयर पर इंवेस्टर्स को 500 रुपये से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है.
TBO Tek IPO Listing: ट्रेवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म (TBO Tek) की धमाकेदार लेवल पर लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री करते ही निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है. टीबीओ टेक के शेयर आज एनएसई पर 1426 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं और इसके आईपीओ में शेयरों का भाव 920 रुपये पर था. इस तरह टीबीओ टेक की लिस्टिंग आज 55 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है.
BSE पर टीबीओ टेक के शेयरों का लिस्टिंग भाव
टीबीओ टेक के शेयर बीएसई पर 1380 रुपये के रेट पर लिस्ट हुए हैं और इस तरह ये 50 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 920 रुपये के सामने बीएसई पर 1380 रुपये की लिस्टिंग शानदार लिस्टिंग गेन दिला रही है. इस तरह हर एक शेयर पर निवेशकों को 460 रुपये का मुनाफा बीएसई पर हुआ है और एनएसई पर इसने प्रत्येक शेयर पर 506 रुपये की बंपर कमाई करा दी है.
इश्यू को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
टीबीओ टेक का आईपीओ 1550.81 करोड़ रुपये का था और इस इश्यू के लिए बिडिंग 8 से 10 मई तक की गई थी. कंपनी ने प्राइस बैंड 875 से 920 रुपये के बीच तय किया था. आईपीओ को निवेशकों का भरपूर साथ मिला और ये 86.70 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इस आईपीओ को 125.51 गुना ओवरसब्सक्राइब कराया था. एनआईआई ने 50.60 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 25.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
क्या करती है टीबीओ टेक
टीबीओ टेक कंपनी हाउसिंग सर्विसेज, एयरलाइंस, किराये की कारों, ट्रांसफर, क्रूज लाइन, इंश्योरेंस और रेल कंपनियों सहित सप्लायर्स के लिए ट्रैवल इंडस्ट्री को आर्गेनाइज करती है. ट्रैवल एजेंसियां और इंडीपेंडेंट ट्रैवल कंसल्टेंट रिटेल कस्टमर्स के उदाहरण हैं. कॉर्पोरेट ग्राहकों में टूर ऑपरेटर, ट्रैवल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियां, सुपर ऐप्स और लॉयल्टी ऐप्स शामिल हैं.
टीबीओ टेक आईपीओ डिटेल्स
टीबीओ टेक आईपीओ की कीमत 1550.81 करोड़ रुपये थी जिसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों और दूसरे इंवेस्टर्स की तरफ से 12,508,797 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल रहा. कंपनी के प्रमोटर्स ने ओएफएस के जरिए 52.12 लाख शेयरों को बेचा है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 73200 पर खुला, निफ्टी 22,250 के ऊपर