TCNS Clothing Share: रिलायंस रिटेल और Nykaa के हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के चलते इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट!
TCNS Clothing Update: पिछले एक साल में टीसीएनएस क्लोथिंग के शेयर में बड़ी गिरावट आई है. लेकिन रिलायंस रिटेल और नायका के स्टेक खरीदने की खबरों के चलते शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
TCNS Clothing Share Price: बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में महिलाओं की अपरैल कंपनी टीसीएनएस क्लोथिंग के शेयर (TCNS Clothing Share) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. टीसीएनएस क्लोथिंग का शेयर इंट्राडे ट्रेड में 11 फीसदी के उछाल के साथ 618.80 रुपये पर जा पहुंचा. हालांकि बाजार बंद होने पर शेयर 8.63 फीसदी की तेजी के साथ 606.75 रुपये पर बंद हुआ है.
क्यों आया शेयर में उछाल
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएनएस क्लोथिंग में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के रेस में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और फाल्गुनी नायर की नायका ( Nykaa) शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार आदित्य बिरला फैशन (Aditya Birla Fashion), टाटा की ट्रेंट ( Trent) के साथ प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स टीपीजी कैपिटल ( TOG Caoital) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) ने भी टीसीएनएस क्लोथिंग के प्रोमोटर टीए एसोसिएट्स (TA Associates) की कंपनी में 29 फीसदी खरीदने को लेकर अपनी रुचि दिखाई है. माना जा रहा है कि प्रोमोटर अपनी 32 फीसदी हिस्सेदारी को बेच सकते हैं.
इस खबर के सामने आते ही टीसीएनएस क्लोथिंग के शेयर में निवेशकों की तरफ से भारी खरीदारी देखने को मिली. सुबह शेयर 578 रुपये के भाव पर खुला था. शेयर ने 618.80 रुपये का हाई बनाया. बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 3733 करोड़ रुपये है. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 896 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी के पास दिग्गज ब्रांड
हालांकि बीते एक साल में टीसीएनएस क्लोथिंग के शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. एक साल में शेयर में 25 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 932 रुपये उच्चतम स्तर से शेयर 35 फीसदी नीचे आया है. टीसीएनएस क्लोथिंग W, Aurelia और Elleven ब्रांड के नाम से महिलाओं के लिए अपैरल बनाती है. फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) टीसीएनएस क्लोथिंग की Aurelia ब्रांड के नाम से बेचे जाने वाले अपैरल की ब्रांड अम्बैसडर हैं.
ये भी पढ़ें
Property Price Hike: प्रॉपर्टी मार्केट में बूम! Delhi-NCR में सबसे ज्यादा बढ़े घरों के दाम