TCS Earnings Preview: देश में आईटी कंपनी TCS के नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. TCS सोमवार 10 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरी तिमाही में IT कंपनियों के नतीजे मजबूत रह सकते हैं. TCS कंपनी के नतीजों के अनुमान पर 5 ब्रोकरेज फर्मों के बीच एक पोल कराया है. जुलाई -सितंबर 2022 की दूसरी तिमाही में TCS का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 10,151 करोड़ रुपए पर रह सकता है. 


नेट मुनाफा 9,624 करोड़ रु रहा 
इसी तरह कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय सालाना आधार पर 17.2 फीसदी बढ़कर 54,949 करोड़ रुपये हो सकती है. पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 9,624 करोड़ रुपये पर रहा था कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 46,867 करोड़ रुपये पर रही थी. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9,478 करोड़ रुपये पर रहा था. जबकि आय 52,758 करोड़ रुपये पर रही थी.


क्या है राय 
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का कहना है कि TCS को BFSI, हेल्थकेयर और रिटेल सेक्टर से बढ़ती मांग और डिजिटल टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रसार का फायदा मिलेगा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेफरीज का कहना है कि दूसरी तिमाही में TCS की एबिटडा मार्जिन 1.6 फीसदी पर रह सकती है. जबकि Elara का कहना है कि कंपनी की एबिटडा मार्जिन 23.5 फीसदी पर रह सकती है.


TCS में 20 फीसदी की आई गिरावट 
मालूम हो कि 10 अक्टूबर को TCS का बोर्ड दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करेगा, जिस पर बाजार की नजर रहेगी. वित्त वर्ष की पहली छमाही में FII की बिकवाली के चलते 2022 में अब तक TCS में 20 फीसदी की गिरावट आई है. 26 सितंबर को इस स्टॉक ने 2926 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ था. नतीजों के पहले यह स्टॉक लाल निशान में नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Banking Share Price: इन दो बैंकिंग शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म ने जताया भरोसा, बना सकते हैं अच्छा मुनाफा


Crude Oil: 'भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए किसी ने नहीं रोका'- पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी