IT Company CEO Salary: भारत में आईटी सेक्टर ने जिस तेजी से ग्रोथ हासिल की है वो देश के लिए गर्व का विषय है. इन आईटी कंपनियों के अधिकारियों ने भी खूब अच्छी सैलरी हासिल की हैं और देश में सबसे आकर्षक सैलरी पैकेज देने वाली कंपनियों में ज्यादातर आईटी कंपनियों का ही नाम है. भारत की दिग्गज आईटी कंपनियां जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल आदि के अधिकारियों का हैंडसम सैलरी पैकेज गाहे-बगाहे चर्चा का विषय बनता रहता है. आज हम आपको बताएंगे कि देश में सबसे कम सैलरी किस आईटी कंपनी के सीईओ को मिल रही है और कौनसा सीईओ सबसे ज्यादा सैलरी ले रहा है.
TCS के सीईओ के कृतिवासन को मिलती है इतनी सैलरी
देश की आईटी फर्मों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन इस समय टॉप आईटी फर्मों में सबसे कम सैलरी ले रहे हैं. के कृतिवासन को सालाना आमदनी के तौर पर साल 2024 में 25.36 करोड़ रुपये हासिल हुए. ये जानकारी कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में दी है. के कृतिवासन टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं लेकिन कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इनको कुल इनकम के तौर पर जो रकम दी गई वो कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) एन सुब्रमण्यम के वित्त वर्ष 2024 के सालाना पैकेज से कम रही है.
के कृतिवासन के सैलरी पैकेज में क्या क्या शामिल
के कृतिवासन के पे चेक में बेसिक सैलरी, कंपनी बेनेफिट्स के अलावा अलॉउसेंस और कमीशन भी शामिल हैं. टीसीएस की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में टीसीएस के सीईओ ने 21 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में हासिल किए. हालांकि इस रकम में एंप्लाई स्टॉक परचेज स्कीम (ESPS) शामिल नहीं है और उनके पास करीब 11,232 टीसीएस के शेयर हैं.
अन्य आईटी कंपनियों के सीईओ की कितनी है सैलरी
हालांकि अभी वित्त वर्ष 2024 के लिए अन्य आईटी कंपनियों की सालाना रिपोर्ट नहीं आई हैं. वित्त वर्ष 2023 की जानकारी के मुताबिक इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने देश की आईटी फर्मों में सबसे ज्यादा रकम हासिल की और ये कुल 56 करोड़ रुपये थी. इसके बाद विप्रो के नवनियुक्त सीईओ श्रीनिवास पल्लिया हैं जिनको करीब 50 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे. एचसीएल के सीईओ सी विजयकुमार को सालाना पैकेज के तौर पर 28.4 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2023 में मिले जबकि टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने कुल 6.5 करोड़ रुपये के साथ समान रकम सालाना वैरिएबल पे के तौर पर हासिल की.
ये भी पढ़ें
Stock Market: गिरावट पर खुलकर तेजी में लौटा सेंसेक्स, 500 अंकों तक का उछाल भी दिखाया