TCS Hiring: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने हाल ही में 10,000 से अधिक नए छात्रों की कॉलेज से हायरिंग की है. कंपनी ने नए वित्त वर्ष में डिमांड बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए हायरिंग में तेजी का फैसला किया है.
NQT के जरिए टीसीएस कर रहा हायरिंग
तिमाही परिणाम के साथ शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, टीसीएस ने हाल ही में अपनी हायरिंग की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए अब इसके लिए 'नेशनल क्वालिफायर टेस्ट' (NQT) लेना शुरू कर दिया है. नेशनल क्वालिफायर टेस्ट यानी एनक्यूटी एक ऐसा टेस्ट है, जिसके जरिए टीसीएस छात्रों की योग्यता को चेक करती है. इस टेस्ट को TCS iON खुद तैयार करता है. अब कॉलेज के छात्रों को टीसीएस में हायरिंग के लिए NQT के लिए आवेदन करना पड़ रहा है.
इस साल के आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2024 थी. टीसीएस इस साल NQT 26 अप्रैल को कॉलेजों में आयोजित करने वाली है. टीसीएस ने बताया है कि NQT एक प्लेसमेंट प्रक्रिया है जिससे हर छात्र को गुजरना होगा. इसके अलावा टीसीएस कुछ प्रमुख कॉलेजों में भर्ती के पुराने पैटर्न को ही अपना रही है.
11.5 लाख रुपये तक का पैकेज कर रही ऑफर
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कुल तीन तरह का कैटेगरी में फ्रेशर्स की हायरिंग करती है. इसमें एक निंजा है जिसमें 3.36 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर या जाता है. वहीं डिजिटल कैटेगरी में 7 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर होता है. वहीं सबसे अधिक 9 से 11.5 लाख रुपये का पैकेज प्राइम कैटेगरी में फ्रेशर्स को ऑफर किया जाता है.
टीसीएस ने जारी किए तिमाही के नतीजे
टीसीएस ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान कंपनी को कुल 12,434 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह पिछले साल से 9 फीसदी ज्यादा है. इसके बाद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 28 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-
Aster DM: 500 रुपये से कम भाव वाले इस स्टॉक के निवेशकों को मिलेगा 118 रुपये का लाभांश