TCS Fresher Addition: देश की दिग्गज आईटी टीसीएस (TCS) अपने सेक्टर की दूसरी आईटी कंपनियों के समान छात्रों और युवाओं को निराश नहीं किया है जिन्हें कंपनी ने अपने यहां नौकरी देने के लिए जॉब ऑफर ( Job Offer) किया था. टीसीएस से दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान करते हुए कहा कि कंपनी ने 2022-23 की पहली छमाही में 35,000 फ्रेशर्स को नौकरी पर रखा है जिसमें से 20000 फ्रेशर्स ने दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ज्वाइन कर ली है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में 10,000 से 12,000 और फ्रेशर्स को नौकरी दे सकती है. 


दरअसल हाल ही में ये मीडिया में ये खबर आई कि विप्रो (Wipro), इंफोसिस ( Infosys) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों ने जिन छात्रों को ऑफर लेटर दिया हुआ था, पहले तो उनकी ज्वाईनिंग में 3 से 4 महीने की देरी की और बाद में उन्हें दिए गए ऑफर लेकर को रद्द कर दिया. इन छात्रों के कई राउंड के बाद इंटरव्यू और कड़े सेलेक्शन प्रोसेस से गुजरने के बाद ऑफर लेटर दिया गया था. पर बाद में इन छात्रों को दिए गए ऑफर लेटर को ही कंपनियों ने खारिज कर दिया. 


हालांकि टीसीएस ने जिन फ्रेशर्स को ऑफर लेटर दिया था उन्हें नौकरी पर रख लिया है. कंपनी के मुताबिक जितने जॉब ऑफर किए गए थे उन्हें पूरा किया गया है.  कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि टीसीएस ने सभी जॉब ऑफर के वादे को पूरा किया है जो किए गए थे.  कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में पहले 40,000 फ्रेशर्स को हायर करने का एलान किया था. जिसमें से 35,000 को हायर किया जा चुका है और 10 से 12000 और हायरिंग की जाएगी. बीते वर्ष कंपनी ने 1 लाख फ्रेशर्स की हायरिंग की थी. टीसीएस के कुल वर्कफोर्स की संख्या बढ़कर 6,16,171 हो गई है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Economy: RBI-रेटिंग एजेंसियों ने घटाया GDP अनुमान, फिर भी बढ़ा टैक्स कलेक्शन?


Easy Trip Planners Share Price: शेयरहोल्डर्स को Easy Trip Planners की सौगात, एक के बदले तीन बोनस शेयर देने का एलान, स्टॉक में तेजी