Infosys-TCS Headcount Reduction: देश की दो दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस (Tata Consultancy Services) और इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं और तीसरी तिमाही में दोनों ही कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है. टीसीएस के हेडकाउंड में 5860 कमी आई है जबकि इंफोसिस में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या में 6101 की कमी देखने को मिली है. 


TCS में घट गए 6333 कर्मचारी 


ये लगातार दूसरी तिमाही है जब टीसीएस में कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हेडकाउंट में 6,333 कम हुई है. 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी के कुल एम्पलॉयज की संख्या 603,305 रह गई है. हालांकि कंपनी छोड़कर जाने वालों की संख्या कम हुई है. टीसीएस का एट्रीशन रेट 14.9 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी रह गया है. 


इंफोसिस में भी कर्मचारियों की संख्या में गिरावट 


इंफोसिस में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 6,101 घट गई है. दूसरी तिमाही में भी इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में 7530 की कमी देखने को मिली थी. जबकि बीते साल समान अवधि में कर्मचारियों की संख्या में 1627 का इजाफा हुआ था. ये लगातार चौथी तिमाही है जब कर्मचारियों की संख्या में कमी देखने को मिली है. 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में कर्मचारियों की संख्या घटकर 322,663 रह गई है. इंफोसिस में भी एट्रीशन रेट कम हुआ है और ये 14.6 फीसदी से घटकर 12.9 फीसदी रह गया है. 


घट रही एट्रीशन रेट 


टीसीएस के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंड लक्कड़ ने कहा, एट्रीशन रेट घटकर 13.3 फीसदी पर आ गया है. उन्होंने बताया कि कंपनी कॉलेज कैम्पस से हायरिंग करेगी. उन्होंने बताया कि अगले साल के लिए कंपनी ने कैम्पस हायरिंग प्रोसेस की शुरुआत कर दी है. उन्होंने बताया कि युवाओं में टीसीएस ज्वाइन करने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में टीसीएस ने 40,000 फ्रेशर्स के हायरिंग की योजना बनाई थी. 









 


ये भी पढ़ें 


GIFT City: वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, गिफ्टी सिटी देश में फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट हब और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य का बनेगा गेटवे