IT Companies Headcount Falls: देश की तीन दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS)  इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं. और इन तीनों ही कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारियों की संख्या में कमी का खुलासा किया है. टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो तीनों ही कंपनियों ने बताया कि वित्त वर्ष 20223-24 के दौरान उसके हेडकाउंट में भारी कमी आई है. 


टीसीएस में 13,249 घट गया हेडकाउंट


तीनों ही आईटी कंपनियों में सबसे पहले टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने 12 अप्रैल को तिमाही नतीजे घोषित किए थे. तब कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के खत्म होने पर टीसीएस का एम्पलॉय बेस घटकर 601,546 पर आ गया है और वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले कंपनी के हेडकाउंट में 13,249 कर्मचारियों की कमी आई है.  2022-23 में कंपनी का हेडाकाउंट 614,795 रहा था तब पूरे वर्ष के दौरान ने 22,600 नए कर्मचारी जोड़े थे.  


23 वर्ष में पहली बार घटा हेडकाउंट


18 अप्रैल 2024 को इंफोसिस ने तिमाही नतीजे घोषित किए और कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इंफोसिस के हेडकाउंट में 25,994 की कमी आई है. पिछले 23 वर्षों में ये पहला मौका है जब इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है. वित्त वर्ष 2023-24 के खत्म होने पर इंफोसिस का हेडकाउंट 317,240 रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 7.5 फीसदी कम है.  वित्त वर्ष 2022-23 के खत्म होने पर इंफोसिस का हेडकाउंट 343,234 रहा था. 


कुल 63,759 घट गया हेडकाउंट


वित्त वर्ष 2023-24 में विप्रो के हेडकाउंट में भारी कमी देखने को मिली है. विप्रो के हेडकाउंट में 24,516 की कमी आई है और कंपनी का कुल हेडकाउंट घटकर 234,054 रह गया है. जाहिर इन तीनों ही दिग्गज आईटी कंपनियों को जोड़ दें तो इन तीनों को मिलाकर हेडकाउंट में 63,759 की कमी आई है. ये माना जा रहा कि एंट्री लेवल पर हायरिंग में कमी और हायरिंग प्रोसेस की रफ्तार के धीमी होने के चलते हेडकाउंट घटा है.  


ये भी पढ़ें 


Mukesh Ambani Birthday: आज जन्मदिन मना रहे मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज को शिखर तक पहुंचाया