TCS का AI में बड़ा दांव, NVIDIA बिजनेस यूनिट को लॉन्च किया, कस्टमर्स को देगी एडवांस्ड एआई सेवाएं
TCS-Nvidia Business Unit: टीसीएस ने आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है और एआई कंप्यूटिंग के क्षेत्र में वर्ल्ड लीडर एनवीडिया के साथ हाथ मिलाकर नया AI बिजनेस यूनिट सेटअप करेगी.
TCS-Nvidia Business Unit: देश की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में बड़ा दांव चला है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से एक NVIDIA के साथ हाथ मिलकर नई बिजनेस यूनिट को लॉन्च किया है और इसके जरिए कई सेक्टर्स में एआई बेस्ड सेवाओं को मुहैया कराएगी जिससे उन्हें एडवांस्ड टेक्निकल सॉल्यूशंस मिल पाएंगे जो एआई की हेल्प से चलेंगे.
NVIDIA के CEO जेनसेन हुआंग फिलहाल भारत में
एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग इस समय मुंबई में ही हैं और एक कॉन्क्लेव में हिस्सा ले रहे हैं. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में जेनसेन हुआंग की कंपनी के जरिए एनवीडिया एआई वर्ल्ड समिट इंडिया 2024 में कई दिग्गज उद्योगपतियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं और आज इस समिट का दूसरा दिन है. एनवीडिया दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है और टीसीएस ने इसके साथ हाथ मिलाकर बड़ा कारोबारी कदम बढ़ाया है.
स्टॉक एक्सचेंज को टीसीएस ने दे दी जानकारी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को टीसीएस ने इस बात की जानकारी दे दी है और इसमें बताया गया है कि एनवीडिया के साथ टीसीएस ने बिजनेस यूनिट सेटअप के लिए हाथ मिला लिया है. इसके साथ एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है.
एनवीडिया एआई प्लेटफॉर्म के जरिए टीसीएस को मिलेगी मदद
टीसीएस की इस कंबाइंड यूनिट का फायदा इसके ग्लोबल एक्सीलेंस सेंटर्स में देखा जाएगा जहां एनवीडिया एआई प्लेटफॉर्म के जरिए मदद मिलेगी. इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के जरिए एनवीडिया में निवेश करने की पहल की जा रही है.
किन सेक्टर्स को मिलेगा एनवीडिया और टीसीएस के एआई बिजनेस यूनिट का फायदा
टाटा समूह की कंपनी टीसीएस के आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया के साथ हाथ मिलाने के बाद ये साफ है कि ये अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए ऐआई सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराएगी. इसमें मैन्यूफैक्चरिंग, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलीकॉम, रिटेल वेयरहाउसिंग और ऑटोनॉमस व्हीकल्स के नाम शामिल हैं. कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली शुरुआत, हिंडाल्को-एचयूएल 4 फीसदी टूटे