मुंबई: भारत के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 9,008 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 45,411 करोड़ रुपये रही.
टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘‘...इसके साथ उत्तरी अमेरिका में हमारे व्यापार, बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा) और खुदरा सभी में एक अच्छी वृद्धि हुई. यह हमारे परिचालन मॉडल की मजबूती, हमारी पेशकश की प्रासंगिकता और सबसे महत्वपूर्ण हमारे सहयोगियों के जुनून तथा समर्पण को रेखांकित करती है.’’
उन्होंने यह भी कहा कि वायरस के प्रकार और संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए, कंपनी उभरती स्थिति के प्रति सतर्क है और मुख्य बाजारों तथा कार्यक्षेत्रों में अवसरों के प्रति आशावादी बनी हुई है.
कंपनी ने आलोच्य तिमाही में शुद्ध रूप से 20,409 नये कर्मचारियों को नौकरी दी. इससे उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर पांच लाख से ऊपर 5,09,058 पहुंच गयी. कंपनी ने कहा कि वर्कफॉर्स बहुत विविध है, जिसमें 155 राष्ट्रीयताएं शामिल हैं और महिलाओं की संख्या 36.2% है.
एन गणपति सुब्रमण्यम, मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यकारी निदेशक, ने कहा: “हमने कुछ व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों पर काबू पा लिया और संतुष्ट हैं कि हमारे सभी ग्राहक की डिलीवरी को ट्रैक पर रखा गया था. हमारे पास एक बार फिर से 8.1 बिलियन डॉलर के टीसीवी के साथ एक बेहतर तिमाही थी जो बाजारों और कार्यक्षेत्रों में व्यापक है.
यह भी पढ़ें: