TCS Q1 Results: 2022-23 की पहली तिमाही में TCS का मुनाफा 5% बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये रहा, 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित
TCS Q1 Results Update: टीसीएस ने बताया कि उसका आर्डर बुक फिलहाल 8.2 अरब डॉलर का है. कंपनी ने इस अवधि के दौरान 100 मिलियन डॉलर वाले 9 नए क्लाइंट्स जोड़े हैं.
TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ( Tata Consultancy Services) ने 2022-23 वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछली वर्ष में इसी तिमाही के मुकाबले 5.21 फीसदी ज्यादा रहा है. 2022-23 की पहली तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 9,478 करोड़ रुपये रहा है जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9008 करोड़ रुपये रहा था. टीसीएस ने अपने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. ये डिविडेंड 3 अगस्त, 2022 को निवेशकों को खाते में आ जाएगा जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई, 2022 फिक्स किया गया है.
अप्रैल से जून के बीच टीसीएस का रेवेन्यू ( Revenue) 16.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रहा है जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 45,411 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के रेवेन्यू में आई शानदार उछाल सभी बिजनेस वर्टिकल्स के बेहतर प्रदर्शन के साथ कॉरपोरेट्स द्वारा टेक्नोलॉजी पर ज्यादा किया जाना वाला खर्च है. बीते वर्ष जनवरी से मार्च के बीच इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 43,705 करोड़ रुपये रहा थैा जबकि 2021-22 के तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 48,885 करोड़ रुपये था.
अगर पूरे वर्ष को जोड़ दें तो 2021-22 में कंपनी का कुल मुनाफा 38,327 करोड़ रुपये रहा जो कि 2020-21 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है जब मुनाफा 32,430 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल से जून तिमाही में EBITA मार्जिन 23.1 फीसदी रहा है जूकि जनवरी से मार्च में 25 फीसदी और बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25.5 फीसदी रहा था.
टीसीएस ने बताया कि उसका आर्डर बुक फिलहाल 8.2 अरब डॉलर का है. कंपनी ने इस अवधि के दौरान 100 मिलियन डॉलर वाले 9 नए क्लाइंट्स जोड़े हैं. वहीं 50 मिलियन डॉलर वाले 19 क्लाइंट्स इस तिमाही में जोड़े गए हैं. टीसीएस का शेयर शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 3265 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें