TCS Q1 Results: टीसीएस ने घोषित किए पहली तिमाही के नतीजे, कंपनी का मुनाफा 17% के उछाल के साथ 11,074 करोड़ रुपये रहा
TCS Q1 Results Update: टीसीएस के नतीजे घोषित करने के साथ ही शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के लिए नतीजे घोषित करने की शुरुआत हो गई है.
TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में 17 फीसदी का उछाल आया है. अप्रैल से जून तिमाही के बीच कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये रहा है. जबकि कंपनी का रेवेन्यू 59,381 करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है. टीसीएस के नतीजे घोषित करने के साथ ही शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के लिए नतीजे घोषित करने की शुरुआत हो गई है.
टीसीएस ने बताया कि अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बुक 10.2 बिलियन डॉलर रहा है जो बीते वर्ष समान तिमाही में 8.2 बिलियन डॉलर रहा था. टीसीएस ने पहली तिमाही में 523 नए कर्मचारी जोड़े हैं,जबकि एट्रीशन रेट यानि कंपनी छोड़कर जाने वाले की संख्या में 17.8 फीसदी की कमी आई है. 30 जून 2023 तक टीसीएस की कर्मचारियों की संख्या 6,15,318 हो गई है. माना जा रहा कि वैश्विक संकट और आईटी सेक्टर की दिक्कतों के चलते हायरिंग में कमी देखने को मिली है.
टीसीएस ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा की है. कंपनी ने निवेशकों को 9 रुपये प्रति शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने कहा कि हमें नई टेक्नोलॉजी के दम पर सर्विसेज के लॉन्ग-टर्म डिमांड को लेकर पूरा भरोसा है. टीसीएस के मिलिंग लक्कड़ ने बताया कि कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करने वालों को 12 से 15 फीसदी की सैलरी हाइक दी है.
टीसीएस के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आया है. बुधवार के कारोबारी सत्र में टीसीएस के शेयर (TCS Share) में गिरावट देखने को मिली है. टीसीएस का स्टॉक 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 3259.90 रुपये पर क्लोज हुआ है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,92,814 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें