TCS Q1 Results: टीसीएस को पहली तिमाही में हुआ 12040 करोड़ रुपये का मुनाफा, 10 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का एलान
TCS Q1 Results Update: टीसीएस ने अपने शेयरधारकों को सौगात देने का फैसला किया है. 10 रुपय़े प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है.
![TCS Q1 Results: टीसीएस को पहली तिमाही में हुआ 12040 करोड़ रुपये का मुनाफा, 10 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का एलान TCS Q1 Results TCS Net Profit Rises By 9 Percent At 12040 Crore Rupees Company Declares 10 Rupee Interim Dividend TCS Q1 Results: टीसीएस को पहली तिमाही में हुआ 12040 करोड़ रुपये का मुनाफा, 10 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/ee85154eb87bded14437bf0e8fd542bc1720696484076267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TCS Q1 Results: TCS Q1 Results: देश की सबसे आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के दौरान 12,040 करोड़ के मुनाफा हुआ है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही से 9 फीसदी ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 11074 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी के रेवेन्यू में 5.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और ये 62,613 करोड़ रुपये रेवेन्यू रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 59,831 करोड़ रुपये रहा था. टीसीएस ( Tata Consultancy Services) के बोर्ड ने कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपये अंतरिम डिविडेंड भी देने का फैसला किया है.
टीसीएस ने बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 5452 एम्पलॉयज जोड़े हैं और कंपनी का कुल वर्कफोर्स 6.07 लाख पर जा पहुंचा है. टीसीएस के सीईओ के कृथिवासन ने तिमाही नतीजों पर कहा, मुझे खुशी हो रही है कि हमने नए वित्त वर्ष की शुरुआत बेहद मजबूती के साथ की है और सभी इंडस्ट्रीज और मार्केट्स में ग्रोथ देखने को मिल रहा है. हम अपने क्लाइंट रिलेशनशीप को लगातार बढ़ा रहे हैं. साथ ही इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज में नई क्षमताओं को विकसित कर रहे हैं और फ्रांस में एआई फोकस्ड टीसीएस पेसफोर्ट ( AI-focused TCS PacePort in France), अमेरिका में आईओटी (Internet of Things) लैब जैसे इनोवेशन में निवेश के साथ लैटिन अमेरिका, कनाडा और यूरोप जैसे डिलिवरी सेंटर्स का विस्तार कर रहे हैं.
टीसीएस ने अपनी तिमाही नतीजों में बताया कि पहली तिमाही में कुल कॉंट्रैक्ट वैल्यू 8.3 बिलियन डॉलर का रहा है जो बीते वर्ष के समान तिमाही और पिछली तिमाही के मुकाबले कम है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 13.2 बिलियन डॉलर का आर्डर बुक देखने को मिला था जो रिकॉर्ड है. टीसीएस के तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद आया है. इससे पहले आज के कारोबारी सत्र में टीसीएस का स्टॉक 0.37 फीसदी के उछाल के साथ 3923.70 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)