TCS Q2 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ( Tata Consultancy Services) ने 2022-23 वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछली वर्ष में इसी तिमाही के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा रहा है. 2022-23 की दूसरी  तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 10,431 करोड़ रुपये रहा है जबकि 2021-22 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9624 करोड़ रुपये रहा था. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रहे मुनाफे 9478 करोड़ रुपये से 10 फीसदी ज्यादा है. टीसीएस ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी एलान किया है. कंपनी अपने शेयरधारकों को 8 रुपये प्रति शेयर दूसरा अंतरिम डिविडेंड देगी. 


टीसीए के बोर्ड की बैठक हुई जिसमें डिविडेंड पर मुहर लगाई गई जिसके बाद नतीजों का एलान किया गया. दूसरी तिमाही के दौरान टीसीएस का रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये रहा. जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही रेवेन्यू 46,867 करोड़ रुपये रहा था. वहीं इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू 52,758 करोड़ रुपये रहा था.  


टीसीएस ने बताया कि उसके पास 616171  लोगों का वर्कफोर्स जिसमें दूसरी तिमाही के दौरान 9840 नए लोगों की हायरिंग की गई है.  दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी छोड़ कर जाने वाले एम्पलॉय की संख्या ज्यादा रही है. सितंबर तिमाही में एट्रीशन रेट 21.5 फीसदी रहा जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 17.4 फीसदी और इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19.7 फीसदी रहा था. टीसीएस ने उम्मीद जाहिर किया है कि यहां से एट्रीशन रेट में कमी आ सकती है.  


बाजार बंद होने के बाद टीसीएस के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित हुए हैं. वहीं आज का कारोबार खत्म होने पर टीसीएस का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,121 रुपये पर बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Economy: RBI-रेटिंग एजेंसियों ने घटाया GDP अनुमान, फिर भी बढ़ा टैक्स कलेक्शन?


Easy Trip Planners Share Price: शेयरहोल्डर्स को Easy Trip Planners की सौगात, एक के बदले तीन बोनस शेयर देने का एलान, स्टॉक में तेजी