TCS Q3 Results: तीसरी तिमाही में 10,883 करोड़ रुपये रहा TCS का मुनाफा, निवेशकों को 75 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड भी
TCS Q3 Results: टीसीएस ने निवेशकों को 75 रुपये डिविडेंड भी देने का एलान किया है.
TCS Q3 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ( Tata Consultancy Services) ने 2022-23 वित्त वर्ष की तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में टीसीएस के नेट प्रॉफिट में 10.98 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये 10,883 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 9,806 करोड़ रुपये रहा था.
75 रुपये निवेशकों को डिविडेंड
टीसीए के बोर्ड की बैठक के बाद नतीजों का एलान किया गया. तीसरी तिमाही के दौरान टीसीएस का रेवेन्यू 19.11 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा. जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही रेवेन्यू 48,885 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने 2022-23 के लिए निवेशकों को 75 रुपये प्रति शेयर स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड भी देने की घोषणा की है. कंपनी ने तीसरी अंतरिम डिविडेंड पाने के लिए 17 जनवरी 2023 रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. कंपनी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 67 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये यूचना दी है. 3 फरवरी 2023 को उन शेयरधारकों को ये डिविडेंड उन शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा जिसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में शामिल रहेगा.
करेंसी टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 13.5 फीसदी का उछाल रहा है. उत्करी अमेरिका और यूके में सबसे ज्यादा 15.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी नतीजे घोषित करते हुए बताया कि उसके कर्मचारियों की संख्या 2,197 कम हुई है. और बीते 12 महीनों में कंपनी छोड़ कर जाने वालों का प्रतिशत 21.3 फीसदी रहा है. कंपनी ने बताया कि कमजोर तिमाही के बावजूद कंपनी ने शानदार नतीजे घोषित किए हैं. क्लाउड सर्विसेज, वेंडर कंसॉलिडेशन के जरिए मार्केट शेयर बढ़ाने उत्तरी अमेरिका और यूके में बेहतर प्रदर्शन के चलते शानदार नतीजे रहे हैं.
सोमवार के कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. टीसीएस का शेयर 3.38 फीसदी के उछाल के साथ 3319 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें