TCS Q4 Results: 2021-22 की चौथी तिमाही में TCS का मुनाफा 7.4 फीसदी बढ़कर 9926 करोड़ रुपये रहा, रेवेन्यू में 16% का उछाल
TCS Q4 Results: 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9926 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 9246 करोड़ रुपये रहा था.
TCS Q4 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने 2021-22 वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछली वर्ष में इसी तिमाही के मुकाबले 7.4 फीसदी ज्यादा रहा है. 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9926 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 9246 करोड़ रुपये रहा था. 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,769 करोड़ रुपये था.
जनवरी से मार्च के बीच टीसीएस का रेवेन्यू 50,591 करोड़ रुपये जो बीते वर्ष इसी तिमाही के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है. कंपनी के रेवेन्यू में आई शानदार उछाल सभी बिजनेस वर्टिकल्स के बेहतर प्रदर्शन के साथ कॉरपोरेट्स द्वारा टेक्नोलॉजी पर ज्यादा किया जाना वाला खर्च है. बीते वर्ष जनवरी से मार्च के बीच इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 43,705 करोड़ रुपये रहा थैा जबकि 2021-22 के तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 48,885 करोड़ रुपये था.
अगर पूरे वर्ष को जोड़ दें तो 2021-22 में कंपनी का कुल मुनाफा 38,327 करोड़ रुपये रहा जो कि 2020-21 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है जब मुनाफा 32,430 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के रेवेन्यू को देखें तो 2021-22 में कपल रेवेन्यू 1,91,754 करोड़ रुपये रहा जो 2020-21 के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है. उस वर्ष कंपनी का रेवेन्यू 164177 करोड़ रुपये रहा था.
सप्लाई साइड दिक्कतों के बावजूद बड़े डील हासिल करने, कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर के अर्थव्यवस्था के खुलने और ग्लोबल क्लाइंट्स द्वारा क्लाउड, जिजिटल ट्रांसफॉरमेशन, 5जी, साइबर सिक्योरिटी, Data Analytics पर ज्यादा खर्च करने का फायदा कंपनी को मिला है. टीसीएस का नतीजा शेयर बाजार के बंद होने के बाद आया है. इससे पहले सोमवार को टीसीएस का शेयर मामूली बढ़त के साथ 3696 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
HAL Share Update: जानें क्यों इस सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त उछाल?