TCS Q4 Results: चौथी तिमाही में 11,392 करोड़ रुपये रहा TCS का मुनाफा, रेवेन्यू में 16.9 फीसदी का उछाल
TCS Q4 Results Update: टीसीएस ने अपने निवेशकों को 24 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देने का एलान किया है.
TCS Q4 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ( Tata Consultancy Services) ने 2022-23 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. चौथी तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट में 14.8 फीसदी के उछाल के साथ 11,392 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये रहा था. जनवरी-मार्च तिमाही में टीसीएस के रेवेन्यू में 16.9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. टीसीएस का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 59,162 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पूर्व इसी तिमाही में रेवेन्यू 50,591 करोड़ रुपया रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष के अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के बीच रेवेन्यू 58,229 करोड़ रुपये रहा था. 2022-23 में टीसीएस का रेवेन्यू बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है हालांकि मुनाफा उम्मीदों से कम रहा है. हालांकि चौथी तिमाही में रेवेन्यू और मुनाफा दोनों ही बाजार के अनुमान से कम है.
टीसीएस ने अपने निवेशकों को 24 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देने का एलान किया है. टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने नतीजों पर कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में हमारी मजबूत वृद्धि बहुत संतोषजनक है. हमारी ऑर्डर बुक की ताकत हमारी सेवाओं के लिए मांग के लचीलेपन को प्रदर्शित करती है और हमें मध्यम अवधि में विकास के लिए आगे की राह दिखाती है. उन्होंने कहा कि, कृति और मैं यह मिलकर ये सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि अगले कुछ महीनों में नेतृत्व परिवर्तन हमारे सभी हितधारकों के लिए सहज और निर्बाध हो और टीसीएस आगे के अवसरों को हासिल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहे.
टीसीएस के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि अभी हमने नेशवल क्वालिफाईड टेस्ट संपन्न किया है जिसमें 6 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था. हमनें 46,000 ऑफर्स जारी किए हैं. चौथी तिमाही में टीसीएस के हेडकाउंट में 821 का इजाफा हुआ है. वहीं बीते 12 महीने में आईटी सर्विसेज एट्रीशन रेट 20.1 फीसदी रहा है वहीं तिमाही बेसिस पर ये घटकर 4.2 फीसदी रहा है. उन्होंने बताया कि ये कोरोना पूर्व लेवल पर आ जाएगा.
कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी का आर्डर बुक 10 बिलियन डॉलर का रहा है. जबकि 2022-23 में कुल आर्डर बुक 34 बिलियन डॉलर का रहा था. इससे पहले टीसीएस का शेयर 0.87 फीसदी के उछाल के साथ 3241 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें