TCS Q3 Results: क्या आपके पास टाटा समूह ( Tata Groups) की आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services) के शेयर हैंं तो आपके लिए खुशखबरी है. टीसीएस (TCS) ने ऐलान किया है वो 16.67 फीसदी ज्यादा रिटर्न देकर टीसीएस(TCS)  के शेयरधारकों ( Shareholders) से 4500 रुपये में शेयर बॉयबैक ( Share Buyback) करेगी. बुधवार को टीसीएस (TCS)  का शेयर 3860 रुपये पर बंद हुआ है.  टीसीएस (TCS)  ने ऐलान किया कि शेयर बायबैक (Buyback) पर कंपनी 18,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 


टीसीएस (TCS) ने बुधवार को 2021-22 वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों का भी ऐलान किया है. अक्टूबर - दिसंबर तिमाही ( October - December Quarter) में कंपनी का मुनाफा ( Profit) 12.3 फीसदी बढ़कर 9769 करोड़ रुपये रहा जबकि इसी तिमाही में बीते साल 8701 करोड़ रुपये मुनाफा ( Profit) रहा था. कंपनी का रेवेन्यू ( Revenue) 16.3 फीसदी बढ़कर 48,885 करोड़ रुपये रहा है जूकि बीते साल इसी तिमाही में रेवेन्यू 42015 करोड़ रुपये रहा था. 

 

टीसीएस ने अपने शेयरधारकों ( Shareholders) को 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड ( Dividend) देने का फैसला किया है. लाभांश देने के लिए रिकॉर्ड तारीख 20 जनवरी मुकरर्र किया गया है और 7 फरवरी तक निवेशकों के खाते में डिविडेंड क्रेडिट कर दिया जाएगा.