TCS Share Buyback: आज से खुलेगा टीसीएस का शेयर बायबैक, जानें कितना मिलेगा निवेशकों को प्रीमियम और कब तक है ऑफर
TCS ने शेयर बायबैक के तहत भारी संख्या में शेयरों की बायबैक की योजना बनाई है और कंपनी ग्राहकों के साथ अपने संपर्क को और मजबूत करने के लिए संगठन के रीस्ट्रक्चरिंग की भी तैयारी कर रही है.
![TCS Share Buyback: आज से खुलेगा टीसीएस का शेयर बायबैक, जानें कितना मिलेगा निवेशकों को प्रीमियम और कब तक है ऑफर TCS Share Buyback is starting from today, know about share price and offer details TCS Share Buyback: आज से खुलेगा टीसीएस का शेयर बायबैक, जानें कितना मिलेगा निवेशकों को प्रीमियम और कब तक है ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/ec692cea7918d62100046ca7e9f82c58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TCS Share Buyback: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर बायबैक आज से शुरू हो रहा है. टीसीएस का शेयर बायबैक आज से खुलेगा और 23 मार्च को बंद होगा. इस शेयर बायबैक के जरिए कंपनी की भारी संख्या में शेयर वापस लेने की योजना है. पिछले 5 सालों में ये टीसीएस का चौथा और सबसे बड़ा बायबैक है. इस बायबैक में टीसीएस के शेयरों को कंपनी प्रीमियम भाव पर खरीद रही है.
ऑर्गेनाइजेशन की रीस्ट्रक्चरिंग की तैयारी कर रही है टीसीएस
कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ग्राहकों के साथ अपने संपर्क को और मजबूत करने के लिए संगठन के रीस्ट्रक्चरिंग की तैयारी कर रही है. कंपनी ने साथ ही 2030 तक 50 अरब डॉलर (3.89 लाख रुपये) की आमदनी हासिल करने भी लक्ष्य रखा है. टीसीएस ने वर्ष 2021 के दौरान 25 अरब डॉलर की आय हासिल की थी.
किन स्तरों पर होगा टीसीएस के शेयर का बायबैक
टीसीएस के शेयरों का बायबैक 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा.
जनवरी में बोर्ड ने दी थी बायबैक ऑफर को मंजूरी
टीसीएस के बोर्ड ने इसी साल जनवरी में 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के लिए 4 करोड़ स्टॉक वापस खरीदने के बायबैक ऑफर को मंजूरी दी थी. इसके अलावा कल टीसीएस का शेयर 3,594 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. इस तरह अगर देखें तो मौजूदा निवेशकों को टीसीएस के शेयर बायबैक में अच्छा प्राइस का ऑफर मिल रहा है.
लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी पर काम कर रही है टीसीएस
टीसीएस ने अब अगले 25 अरब डॉलर की आय तक पहुंचने के लिए अपना खाका तैयार करने के साथ दीर्घकालिक रणनीति बनाई है. इसका लक्ष्य मौजूदा दशक के अंत तक 50 अरब डॉलर की आय हासिल करना है. टीसीएस दो नए व्यावसायिक समूह बनाने पर विचार कर रही है, जो उद्योग वर्टिकल इकाइयों और बाजारों की मौजूदा संरचना में सुधार को बढ़ाएगी जिससे नया एकीकृत सांगठनिक ढांचा बन सकेगा.
TCS का है एक अनोखा प्लान
टीसीएस अपने संचालन मॉडल को हर कदम पर ग्राहक के साथ जोड़ेगी. यह कदम आईटी उद्योग में पहली बार किसी कंपनी द्वारा लिया जाएगा. मौजूदा उद्योग सेवा इकाई (आईएसयू) संरचना के जरिये तैयार अधिकारियों को इन नए समूहों का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. जाएगा. वर्तमान में टीसीएस के पास ग्राहकों की सेवा करने के लिए विभिन्न विभाग के तहत सैकड़ों आईएसयू हैं. कंपनी हालांकि ग्राहकों को सेवा पहुंचाने के लिए 'सिंगल इंटरफेस' प्रदान करने की योजना बना रही है.
टीसीएस का क्या है कहना
टीसीएस ने कहा है कि रिजर्व्ड कैटेगरी में बायबैक का अनुपात रिकॉर्ड डेट पर इंवेस्टर के पास मौजूद प्रत्येक 7 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर होगा.
ये भी पढ़ें
PM Awas Yojana की आ गई सब्सिडी! जल्दी से चेक करें आपके खाते में आया है पैसा या नहीं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)