TCS Share Buyback: क्या आपके पास टाटा समूह ( Tata Groups) की आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services) के शेयर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. टीसीएस (TCS) ने शेयर बायबैक (Buyback) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 23 फरवरी 2022 बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
टीसीएस (TCS) अपने शेयरधारकों ( Shareholders) से 4500 रुपये में शेयर बॉयबैक ( Share Buyback) करेगी. टीसीएस (TCS) ने ऐलान किया कि कंपनी 4 करोड़ शेयर्स बायबैक (Buyback) करेगी जिसपर कंपनी 18,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस बायबैक में 15 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. जो निवेशक बायबैक के तहत शेयर टेंडर करते हैं उन्हें 20 फीसदी तक फौरन रिटर्न मिल सकता है. टीसीएस ने 4500 रुपये प्रति शेयर के बाव पर बायबैक करने का फैसला किया जबकि मौजूदा समय में शेयर 3750 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
टीसीएस के बायबैक के लिए रिकॉर्ड तारीख के ऐलान सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद टीसीएस के शेयर में तेजी देखी गई. टीसीएस का शेयर डेढ़ फीसदी के बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था.
पांच सालों में ये चौथा मौका है जब टीसीएस अपने शेयरधारकों को बायबैक के जरिए शेयर वापस शेयरधारकों से खरीद रही है. बायबैक के लिए जो शेयर की कीमत तय की गई है उसके मुताबिक निवेशक अधिक से अधिक 44 शेयर टेंडर कर सकता है.
ये भी पढ़ें