TCS Share Price: टाटा समूह की देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) का शेयर निवेशकों को आने वाले दिनों में बंपर रिटर्न दे सकता है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी (Macquarie) की मानें तो स्टॉक में आने वाले दिनों में अपने शेयरधारकों को 28 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. मैक्वेरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टीसीएस (TCS) का शेयर 5740 रुपये तक जा सकता है जो पिछले क्लोजिंग सेशन में 4490 रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि इस लेवल से शेयर में 1250 रुपये या करीब 28 फीसदी की तेजी आ सकती है. मैक्वेरी ने टीसीएस के स्टॉक को अपने मैक्वेरी मार्की आइडिया लिस्ट( Macquarie Marquee Idea List) में शामिल किया है.
मैक्वेरी ने पहले स्टॉक के लिए 4750 रुपये का टारगेट दिया था जिसके बढ़ाकर 5740 रुपये कर दिया है. ये पहला मौका है जब किसी ब्रोकरेज हाउस ने टीसीएस के स्टॉक का 5000 रुपये से ऊपर का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि टीसीएस का स्टॉक मौजूदा लेवल से आउटपरफॉर्म करेगा. मैक्वेरी की इस रिपोर्ट के बाद मंगलवार 20 अगस्त 2024 के कारोबारी सत्र में टीसीएस के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है और शेयर 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 4524 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले दिन के ट्रेड के दौरान स्टॉक 4565 रुपये के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा था.
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में टीसीएस का प्रदर्शन बेहद मजबूत है. रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस अपने कुल रेवेन्यू का 1 से 1.2 फीसदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च करता है लेकिन आंकड़ों में ये सालाना 300 मिलियन डॉलर है. ब्रोकरेज हाउस के मुतबिक एआई के चलते अचूक तरीके से बेहद कम लागत पर मॉर्डनाइजेशन संभव हो सकेगा और इसके चलते मध्यम-अवधि में कंपनी को डिमांड को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
टीसीएस के स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को करीब 35 फीसदी का रिटर्न दे चुका है जबकि एनएनई के निफ्टी में केवल 26 फीसदी का उछाल आया है. 2024 में स्टॉक में 20 फीसदी के करीब तेजी आई है. मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में टीसीएस का मार्केट कैप 16.37 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. रिलायंस का मार्केट कैप 20.24 लाख करोड़ रुपये के करीब है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें