TCS Next Step : ब्रिटेन में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने एक बार फिर बाजी मार ली है. TCS ने आय के मामले में ब्रिटेन की टॉप 30 सॉफ्टवेयर और इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (IT) सप्लायर्स कंपनियों की लिस्ट में शीर्ष स्थान बनाया है. इंडस्ट्री एनालिस्ट फर्म टेकमार्केटव्यू (TechMarketView) ने यह लिस्ट जारी कर दी है.


टेकमार्केटव्यू रिपोर्ट जारी 
टीसीएस (TCS) ने अपने बयान में कहा कि टेकमार्केटव्यू की तरफ से जारी रिपोर्ट के आधार पर ब्रिटेन की टॉप सॉफ्टवेयर (Software) और आईटी सेवा कंपनी (IT Services Company) होने का दावा किया. कंपनी ने कहा कि यह रिपोर्ट 200 से अधिक सार्वजनिक और निजी कंपनियों के ब्रिटेन में रेवेन्यू के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है.


रेवेन्यू रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन
आईटी कंपनी ने कहा कि उसने रेवेन्यू रैंकिंग में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही एप्लीकेशन (Applications) संचालन में टॉप स्थान पर है. आईटी और बीपी सेवा के मामले में कंपनी दूसरे और कंसल्टिंग और सॉल्यूशन प्रदान करने की कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रही है.


टीसीएस के शेयर भारी मुनाफा 
हाल ही में टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए थे. पहली तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मुनाफा 1 साल पहले की जून तिमाही में 9,008 करोड़ रुपये की तुलना में 9,478 करोड़ रुपये हो गया है. 


1 रुपए के इक्विटी शेयर के लिए 8 रुपये डिविडेंड 
इस दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू वार्षिक आधार पर 16.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. यह डिविडेंड 3 अगस्त, 2022 को निवेशकों के अकाउंट में आ जाएगा.


ये भी पढ़ें 


EPFO New Update: EPF खाताधारकों को मिल सकता है ज्यादा ब्याज, लिया लाने वाला है ये बड़ा फैसला!


Rupee - Dollar Update: डॉलर के मुकाबले 80 के मुंहाने पर जाकर बंद हुआ रुपया, वित्त मंत्री ने दी सफाई