Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है. ऐसे में मार्केट में निवेश करना बहुत रिस्की माना जाता है, लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे शेयर्स हैं जिसने अपने निवेशकों को कुछ ही सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है. इस तरह के शेयर्स को मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) कहते हैं. आज हम आपको जिस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं उस शेयर का नाम है टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems). इस शेयर ने निवेशकों को कुछ ही सालों में 9 गुना तक का रिटर्न दिया है. कल भी इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है और यह 141.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है. आज भी इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. आइए जानते हैं इस शेयर के डिटेल्स-
3 साल में मिला तगड़ा रिटर्न
टीडी सिस्टम्स के इस शेयर (TD Power Systems Shares) ने निवेशकों को 3 साल में करीब 817 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 6 महीने की बात करें तो शेयर्स के प्राइस करीब 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वहीं एक साल में निवेशकों को कुल 62 फीसदी का रिटर्न मिला है. मार्च 2020 में यह शेयर 15.40 रुपये पर था. इसके बाद यह शेयर कल 141.30 पर बंद हुआ है. ऐसे में 3 साल से कम की अवधि में यह शेयर करीब 9 गुना तक बढ़ चुका है. अगर आपने मार्च 2020 में यह शेयर 1 लाख रुपये में खरीदे होंगे तो आपको अब आपको 9 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.
जानें क्या है कंपनी के डिटेल्स-
आज की बात करें तो फिलहाल कंपनी के शेयरों में आज तेजी दर्ज की जा रही है. आज यह शेयर 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 143.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. वहीं कंपनी की बात करें तो यह टरबाइन का कारोबार करती है. कंपनी अलग-अलग तरह के कई टरबाइन बनाती है जिसमें स्टीम टरबाइन, गैस टरबाइन, हाइड्रो टरबाइन, विंड टरबाइन जैसे शामिल है.
इसके साथ ही कंपनी जियोथर्मल, सोलर थर्मल जैसे जनरेटर को भी बनाती है. वहीं पिछले 5 साल की बात करें कंपनी का रेवेन्यू में बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में रेवेन्यू में 24 फीसदी की बढ़त के बाद यह 19.90 करोड़ रुपये का रहा है. वहीं पिछले साल यह केवल 16 करोड़ रुपये का था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-