TDS Status: TDS स्टेटस को करना है चेक तो पैन कार्ड का करें इस्तेमाल, जानें पूरा प्रोसेस
TDS Status from PAN Card: ऐसे में समय-समय पर अपनी टीडीएस चेक (TDS Status Check) करते रहना बहुत जरूरी है. इससे यह पता चलता है कि आपका कुल कितना टैक्स कटता है.
How to Check TDS Status from PAN Card: अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपकी सैलरी का एक हिस्सा TDS के के रूप में कटता हैं. लेकिन, आपकी सैलरी अगर टैक्स स्लैब से कम हैं तो ऐसी स्थिति में आपको TDS के लिए क्लेम कर सकते हैं. यह टीडीएस जब भी कटता हैं तो आपके परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) में जमा करता है. कई बार लोग अलग-अलग तरह के कारोबार या काम में पैसे लगाते हैं. ऐसे में उनके इनकम के कई सोर्स होते हैं. ऐसे में यह सभी टैक्स कटकर पैन नंबर (PAN Number) में जमा होता हैं.
ऐसे में समय-समय पर अपनी टीडीएस चेक (TDS Status Check) करते रहना बहुत जरूरी है. इससे यह पता चलता है कि आपका कुल कितना टैक्स कटता है. इसके साथ ही आप इनकम रिटर्न फाइल करते वक्त अपने टैक्स कटने के स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको टीडीएस के स्टेटस चेक करने के तरीके (TDS Status Check Process) के बारे में बताते-
इस तरह पैन नंबर के जरिए चेर करें TDS स्टेटस-
1. इसके बाद आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट लिंक www.tdscpc.gov.in/app/tapn/tdstcscredit.xhtml पर क्लिक करें.
2. यहां आपको एक वेरिफिकेशन कोड का बॉक्स दिखेगा जहां पर आपको रेड कोड डालना होगा.
3. आगे Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप PAN और TAN नंबर डालें.
5. इसके बाद फाइनेंशियल ईयर और टाइप ऑफ रिटर्न सेलेक्ट करें.
6. इसके बाद Go ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. इसके बाद आपके सामने आपके टीडीएस की पूरी डिटेल्स दिख जाएगी.
इस तरह TDS राशि होगी वापस-
अगर आप समय-समय में पर TDS चेक करते रहते हैं तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करके राशि क्लेम कर सकते हैं. अगर आपकी इनकम टैक्स स्लैब के अंदर हैं तो आपको पूरा रिफंड मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Digital Loan: RBI ने लोगों को किया आगाह, डिजिटल लोन ऐप के जाल में फंस गए हैं तो फटाफट करें यह काम!