एयरटेल-वोडाफोन की प्रीमियम सर्विस बंद करने के आदेश पर पर TDSAT ने रोक लगाई
टीडीसैट ने शुक्रवार को दोनों कंपनियों को यह सर्विस जारी रखने को कहा. हालांकि उसने कहा ट्राई इस बीच मामले की जांच जारी रख सकता है.
टीडीसैट ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की हाईस्पीड प्रीमियम सर्विस को रोकने के ट्राई के फरमान पर रोक लगा दी है. ट्राई ने 11 जुलाई को एक निर्देश जारी कर वोडाफोन और एयरटेल को इन सर्विसेज को रोकने को कहा था लेकिन टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट एंड एपेलेट ट्रिब्यूनल यानी टीडीसैट ने शुक्रवार को दोनों कंपनियों को यह सर्विस जारी रखने को कहा. हालांकि उसने कहा ट्राई इस बीच मामले की जांच जारी रख सकता है.
वोडाफोन आइडिया ट्राई के फरमान की टाइमिंग पर सवाल उठाया
दरअसल वोडाफोन आइडिया ने ट्राई की ओर से इसकी हाईस्पीड प्रीमियम सर्विस रेडएक्स पर रोक लगाने के खिलाफ याचिका दायर की थी. ट्राई ने वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल से कहा था कि वह एक सप्ताह के अंदर अपने प्रीमियम सर्विस की जानकारी मुहैया कराएं और अगले आदेश तक कोई नई बुकिंग न करे. अपनी याचिका में वोडाफोन ने कहा था ट्राई ने इसी समय हमारी प्रीमियम सर्विस को रोकने से जुड़ा फरमान क्यों जारी किया, जबकि यह पिछले नौ महीने से बाजार में है.
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की प्रीमियम सर्विसेज पर रोक लगाने को कहा था. एयरटेल ने ज्यादा तेज स्पीड डेटा और प्रायरिटी सर्विसेज के लिए प्लेटिनम सर्विस लॉन्च की थी. वहीं वोडाफोन ने भी ऐसी ही सर्विस रेडएक्स के नाम से लॉन्च की थी. लेकिन ट्राई इन दोनों टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की स्कीम ये कहते हुए बंद करने का फरमान सुनाया था किजिन लोगों पास यह स्कीम नहीं है, उनकी सर्विस पर असर पड़ सकता है. वोडाफोन ने ट्राई के इस फैसले पर गहरी निराशा जताई थी. इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक वोडाफोन के एक अधिकारी ने कहा था कि ट्राई ने जिस हड़बड़ी में हमारी सर्विस रोकी है, वह चौंकाने वाला कदम है. हम इसके खिलाफ अपील करेंगे.