Tega Industries IPO: टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ में मिले शेयरों का Allotment ऐसे चेक करें
Tega Industries IPO Allotment Status: इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया और इसको भारी रिस्पॉन्स दिया. 219 गुना सब्सक्राइब होकर अब इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर इंवेस्टर्स की निगाहें हैं.
Tega Industries IPO Allotment: टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के मार्केट में एक नए रिकॉर्ड पर पहुंचने में कामयाब हुआ है. ये आईपीओ 219 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर बंद हुआ. इश्यू 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच खुला था और निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लिया. हाल ही में Latent View का आईपीओ 339 गुना सब्सक्राइब होकर देश का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया था.
टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ पिछले हफ्ते खुला था
टेगा इंडस्ट्रीज ने अपने आईपीओ के लिए 443-453 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था और पिछले बुधवार को आईपीओ खुलने के एक घंटे के अंदर ही कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था. टेगा इंडस्ट्रीज ने एंकर निवेशकों से भी 186 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
क्या है कंपनी की योजना
माइनिंग इंडस्ट्री में काम करने वाली Tega Industries के आईपीओ के जरिए कंपनी ने 619.23 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक खुला था जिसमें मिनिमम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते थे. एक लॉट में निवेशकों को 33 इक्विटी शेयर्स मिलेंगे.
कब होंगे शेयर अलॉट
टेगा इंडस्ट्रीज के शेयरों का अलॉटमेंट 8 दिसंबर से होने की उम्मीद है और 10 दिसंबर तक इसके फाइनल हो जाने की उम्मीद है. स्टॉक ब्रोकर्स के मुताबिक इसके शेयरों की लिस्टिंग 13 दिसंबर को हो सकती है.
कैसे चेक करेंगे आपको शेयर मिले या नहीं
अपने शेयर एलोकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के इस लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
इसके बाद इश्यू टाइप में जाकर, इक्विटी पर क्लिक करें.
फिर आप इश्यू के ऑप्शन के तहत ड्रॉपबॉक्स में टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चुनें.
फिर अपना अप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपना पैन नंबर दर्ज करें.
फिर 'आई एम नॉट ए रोबोट' पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करें.
आपको शेयर मिले हैं या नहीं इसका ब्यौरा आपके सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें