Telecom Subscribers in India: देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर में गिरावट देखने को मिली है. दूरसंचार नियामक ट्राई ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है. दिसंबर 2021 के मंथली डाटा के मुताबिक, भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.28 करोड़ की गिरावट देखने को मिली है. 


रिलायंस जियो के घटे ग्राहक
इस अवधि में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, भारती एयरटेल के ग्राहकों में इजाफा देखने को मिला है. ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लगभग 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई.


भारती एयरटेल के ग्राहक बढ़े
इसके अलावा वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए और उसके पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे. इसके विपरीत, एयरटेल के पास 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई.


नवंबर में बढ़े थे ग्राहक
इसके अलावा नवंबर 2021 की बात करें तो नवंबर में ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.1 करोड़ पर पहुंच गई है. नवंबर महीने में रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल के कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है.


अक्टूबर में जोड़े 17.6 लाख ग्राहक
आपको बता दें भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने कस्टमर बेस में 17.6 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं. कंपनी ने अक्टूबर महीने में यह ग्राहक जोड़े हैं. ट्राई ने बताया कि बताया कि ग्राहकों की संख्या में 17.6 लाख का इजाफा हुआ है. वहीं, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों के मिलाकर 14.5 लाख सब्सक्राइबर कम हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें:
E-Shram Card: खुशखबरी! आपने भी करवाया है रजिस्ट्रेशन तो जानें किस दिन खाते में आएंगे 1000 रुपये?


7th Pay Commission: खुशखबरी, मार्च में सभी कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी! DA एरियर पर भी मिला ये बड़ा अपडेट