Vodafone: वोडाफोन ने 11,650 करोड़ का कर्ज चुकाया, गिरवी रखे शेयर जारी, अब बाजार में चाल देखने की बारी
VIL: वोडाफोन ने वित्तीय जगत को चौंकाते हुए 11,650 करोड़ के बकाया कर्ज को चुका देने का धमाकेदार एलान किया है. इसके साथ ही यूके स्थित कंपनी के पास गिरवी पड़े शेयरों को भी छुड़ा लिया है.
Telecommunication: भारत में कदम रखने के साथ ही एक के बाद एक संकटों का सामना कर रही वोडाफोन कंपनी के दिन फिरने के आसार नजर आने लगे हैं. इस कंपनी ने वित्तीय जगत को चौंकाते हुए 11,650 करोड़ के बकाया कर्ज को चुका देने का धमाकेदार एलान किया है. इसके साथ ही यूके स्थित कंपनी के पास गिरवी पड़े शेयरों को भी छुड़ा लिया है. वोडाफोन की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है.
HSBC के पास गिरवी पड़े थे शेयर
वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए अपनी भारतीय कंपनी वोडाफोन इंडिया लिमिटेड यानी वीआईएल में लगभग अपनी पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी. वोडाफोन समूह की मॉरीशस और भारत स्थित इकाइयों द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए यूके स्थित एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी के पास सिक्योरिटी के तौर पर यह गिरवी रखी गई थी. फिलहाल वोडाफोन समूह के पास वीआईएल में 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 30 सितंबर 2024 तक भारत सरकार के पास भी 23.15 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसके बाद वोडाफोन प्रमोटरों के 15,720,826,860 इक्विटी शेयर जारी कर दिए गए हैं.
शुक्रवार को बढ़त पर थे शेयर
27 दिसंबर को बाजार बंद होने तक वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कुल कीमत 7.47 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 11,649 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार के कारोबार के दौरान शेयर 7.45 रुपये से 7.61 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा. मामूली उछाल के बावजूद शेयर हाल के दिनों में ऊंचे-नीचे का रुझान दिखाते रहे. 26 दिसंबर को 1.34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ये 7.56 रुपये पर पहुंच चुके थे. पिछले सप्ताह वोडाफोन इंडिया के शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 1.69 प्रतिशत नीचे जाकर बाजार बंद होने के साथ शेयरों की चाल रुकी परंतु एक बड़े संकट से निकलने के बाद वोडाफोन पर विश्लेषकों की नजर बनी हुई है. अगर इसके शेयरों में लगातार सुधार का रुख दिखता है तो निवेशकों की भारी तवज्जो मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: