Temasek: भारत में बड़े निवेश के मूड में है सिंगापुर की टेमासेक, वित्त मंत्री से कंपनी के बोर्ड के सदस्यों ने की मुलाकात
Temasek Update: 19 वर्ष में कंपनी ने भारत में सालाना 1 से 1.5 बिलियन डॉलर तक निवेश भारत में किया है जिसके कंपनी बढ़ाकर तीन गुना करना चाहती है.
Temasek News Update: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली जीत के बाद देसी -विदेशी निवेशकों का जोश हाई है जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिला है. नतीजे आने के बाद बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. निवेशकों को लग रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार हैट्रिक बना सकती है तो अभी से विदेशी निवेशकों ने भारत का रूख करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सिंगापुर की दिग्गज इंवेस्टमेंट कंपनी टेमासेक की बोर्ड डायरेक्टर्स भारत दौरे पर है. कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार 8 दिसंबर 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है.
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टेमासेक के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्त मंत्री सीतारामण के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की है. इस बैठक में टेमासेक ने वित्त मंत्री के साथ कई प्रकार के निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा की है.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman met senior executives of @Temasek in New Delhi today and discussed various #investment opportunities in India. pic.twitter.com/cHmYfS1ISD
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 8, 2023
टेमासेक की अधिकारियों की वित्त मंत्री के साथ मुलाकात के बहुत मायने हैं. कंपनी की 11 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भारत के दौरे पर है. मनीकंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन सालों में टेमासेक भारत में 10 बिलियन डॉलर तक की निवेश की योजना बना रहा है. पिछले 19 वर्ष में कंपनी ने भारत में सालाना 1 से 1.5 बिलियन डॉलर तक निवेश भारत में किया है जिसके कंपनी बढ़ाकर तीन गुना करना चाहती है.
टेमासेक की टीम चार दिनों तक भारत में है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स दिल्ली मुंबई में कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों, मंत्रियों के अलावा सरकार में वरिष्ठ अधिरारियों के साथ मुलाकात करेंगे. इसी साल अप्रैल 2023 में टेमासेक ने भारत केहेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा निवेश करते हुए मणिपाल हॉस्पिटल्स में 2 बिलियन डॉलर में मैजोरिटी स्टेक खरीदा है. लिम बून हेंग टेमासेक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन और रवि लांबा कंपनी के इंडिया हेड हैं.
ये भी पढ़ें-
RBI Monetary Policy: नहीं मिली महंगे लोन से राहत, Repo Rate 6.5 फीसदी पर बरकरार; Nifty 21000 के पार