Flipkart Tencent Deal: चीन की टेनसेंट ने बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदी, 26.4 करोड़ डॉलर में किया सौदा
Flipkart Tencent Deal: टेनसेंट ने फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल से इस ई-कॉमर्स मंच में उनकी हिस्सेदारी खरीद ली है. टेनसेंट चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी है और इसकी यूरोपीय सब्सिड्यरी ने ये सौदा किया.
Flipkart Tencent Deal: चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी टेनसेंट ने फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल से इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीद ली है. टेनसेंट की यूरोपीय सब्सिडियरी के साथ यह सौदा 26.4 करोड़ डॉलर (लगभग 2060 करोड़ रुपये) में हुआ है. आधिकारिक दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है.
बिन्नी बंसल की हिस्सेदारी घटकर करीब 1.84 फीसदी हुई
फ्लिपकार्ट का हेडक्वार्टर सिंगापुर में हैं और इसका ऑपरेशन सिर्फ भारत तक सीमित है. टेनसेंट क्लाउड यूरोप बी वी के साथ सौदे के बाद फ्लिपकार्ट में बिन्नी बंसल की हिस्सेदारी घटकर करीब 1.84 फीसदी रह गई है.
टेनसेंट की फ्लिपकार्ट में 0.72 फीसदी हिस्सेदारी
यह सौदा 26 अक्टूबर, 2021 को पूरा हुआ था और इसकी जानकारी सरकारी अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में दी गई. अब फ्लिपकार्ट में टेनसेंट की सब्सिडियरी की हिस्सेदारी 0.72 फीसदी हो गई है जो करीब 26.4 करोड़ डॉलर है. जुलाई, 2021 तक इस ई-कॉमर्स कंपनी का मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर था.
फ्लिपकार्ट टेनसेंट सौदा सिंगापुर में हुआ- सूत्र
बंसल और टेनसेंट के बीच सौदा जुलाई में हुई वित्तपोषण कवायद के बाद हुआ था. उस वित्तपोषण दौर में 3.6 अरब डॉलर जुटाने के बाद फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन बढ़कर 37.6 अरब डॉलर हो गया था. सूत्रों का कहना है कि यह सौदा सिंगापुर में हुआ है. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने भारतीय अधिकारियों को कहा है कि वह एक जिम्मेदारी कंपनी है और यह सौदा ‘प्रेस नोट 3’ के दायरे में नहीं आता है.
ये भी पढ़ें
EPFO: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन खाते में आएगा PF का ब्याज, जल्दी से चेक कर लें बैलेंस